Garhwal University Fee Issue : जल्द कॉलेजों के खाते में आ जाएगी फीस

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी(hnb garhwal university) ने स्टूडेंट से जो बढ़ी हुई फीस वसूल की थी, वह लौटा दी है। यूनिवर्सिटी ने 9 कॉलेजों के 8682 स्टूडेंट्स की एक करोड़ से ऊपर फीस लौटाने का आदेश जारी किया है। यह आदेश कुलसचिव डॉ एके झा की ओर से जारी किया गया है।
Garhwal University ने इस साल फीस में बढ़ोतरी कर दी थी। इसके खिलाफ स्टूडेंट्स ने आंदोलन शुरू किया। कॉलेज में तालाबंदी हुई। यूनिवर्सिटी को बैकफुट पर जाना पड़ा।गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने करीब 4 महीने पहले स्टूडेंट से फीस लौटाने का वादा किया था।
हालांकि फीस लौटाने में काफी देरी हुई है। जिन कॉलेजों की फीस लौटाई गई है, उनमें डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, एमकेपी पीजी कॉलेज देहरादून, डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून, एसजीआरआर पीजी कॉलेज देहरादून के स्टूडेंट्स के नाम भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स डीएवी पीजी कॉलेज के हैं।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सौरभ ममगाई का कहना है कि गढ़वाल यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी ने छात्रों के हित में अच्छा फैसला लिया है। कम से कम इस फीस से स्टूडेंट्स अपनी किताबें या दूसरी पढ़ाई की जरूरतें पूरी कर सकेंगे। उन्होंने गढ़वाल यूनिवर्सिटी और डीएवी कॉलेज प्रशासन का आभार जताया।
किस कॉलेज के कितने स्टूडेंट्स को मिलेगी फीस वापस
गढ़वाल यूनिवर्सिटी की और अपडेट्स के लिए क्लिक करें
Read Also-
सावधान : जल्दी ही ये काम न किया तो बैंक खाता हो जाएगा फ्रीज
Facebook से कितनी जगह चला गया आपका Data, यहां देखें और ऐसे डिलीट करें
अब चारधाम यात्रा में आपका हमराही बनेगा Meri Yatra App
Breaking News : शहीदों के बच्चों को CBSE देगा बड़ी छूट
1 जून से मोदी सरकार लागू कर रही राशन कार्ड का ये नियम
SBI में है अकाउंट तो जरूर पढ़ लें यह खबर
काम की बात : मोटे पेट से हैं परेशान, यहां देखें चुटकियों में कम करने का तरीका
Modi सरकार की नई योजना, देशभर में घूमो और खर्च सरकार देगी