उत्तराखंड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में होंगे बड़े काम, जन संवाद में सामने आया प्लान

Uttarakhand Health Jan Sanwad : CM Pushkar Singh Dhami ने किया शुभारंभ

Uttarakhand

सूबे में संचालित स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं से जनप्रतिनिधियों को रू-ब-रू कराने के उद्देश्य से आज राजधानी देहरादून में स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की जबकि अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह उपस्थित रहे।

संवाद कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के दिये गये सुझावों का अध्ययन कर उन पर अमल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर स्वास्थ्य विभाग में रिक्त चल रहे लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन तथा वार्ड ब्वाय के पदों को भर दिया जायेगा साथ ही प्रदेशवासियों को सरकारी चिकित्सालयों में निः शुल्क डायलिसिस की सुविधा दिये जाने के साथ ही संबंधित मरीजों को आवागमन की भी मुफ्त सुविधा मिलेगी।

डा. रावत ने बताया कि विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की मॉनिटिरिंग के लिए राज्य से ग्राम स्तर तक टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा। मीडिया को जनता एवं सरकार के मध्य की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही देहरादून, श्रीनगर व हल्द्वानी में भी मीडिया कर्मियां के लिए स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जच्च-बच्चा को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए खुशियों की सवारी योजना के तहत एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विदित हो कि यह योजना राज्य सरकार द्वारा दोबारा शुरू की गई।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्या शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज देहरादून के एक निजी होटल में स्वास्थ्य संवाद-2021 का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत ने कहा कि राज्यभर में 600 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पर्वतीय विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 जबकि मैदानी विधानसभा क्षेत्रों में 5-5 स्वास्थ्य मेले लगाये जायेंगे। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में आने वाले सभी मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण किया जायेगा।

इस बात को सख्ती से लागू किया जायेगा कि कोई भी डॉक्टर बाहर की दवा मरीजों को नहीं लिखेगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा राज्य में संचालित मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त उत्तराखंड, शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम, इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम, राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, निःशुल्क आवश्यक औषधि योजना, निःशुल्क जांच योजना, क्वालिटी एंश्योरेंस कार्यक्रम, आयुष्मान भारत सहित विभिन्न योजनाओं की सलाइड शो के माध्यम से जानकारी दी।

कार्यक्रम में अति विशिष्ट अथिति विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी अपने विचार रखे। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए जनहित में बताया। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम िंसंह ने कहा कि देर से ही सही सरकार ने संवाद कार्यक्रम आयोजित कर जनप्रतिनिधियों की जानकारी के लिए अच्छी पहल की है। उन्होंने का कि काश राज्य को शुरू में ही पृथक स्वास्थ्य मंत्री मिल गया होता तो प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत हो गई होती। कार्यक्रम में प्रदेशभर से आये नगर निगमों के मेयर, जिला पंचायतों के अध्यक्ष तथा पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने अपने विचार रखे।

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार को जिला चिकित्सालयों एवं संयुक्त चिकित्सालयों में और सुविधाएं बढ़ानी होगी ताकि पर्वतीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्थानीय स्तर पर ही बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। वक्ताओं ने कहा कि विशेषकर पर्वतीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहत्तर एवं जन उपयोगी बनाने की जरूरत है इसके लिए विभागीय अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन निष्ठापूर्वक एवं सेवाभाव से करना होगा। स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम में देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, ऋषिकेश के मेयर, जिला पंचायतों के अध्यक्षों सहित दो दर्जन से अधिक पक्ष एवं प्रतिपक्ष के विधायकों ने प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुभाष रोड, देहरादून स्थित एक होटल में स्वास्थ्य संवाद 2021 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं किस तरह और बेहतर हो सकती हैं, इस उद्देश्य से यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं है।

कोविड के दौरान राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में अनेक कार्य किये गये हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। कोविड की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। उत्तराखण्ड के बाहर से आने वाले लोगों को भी ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपलब्ध कराई पर्याप्त वैक्सीन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोविड के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार से राज्य को हर संभव मदद मिली है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्र सरकार का आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र से राज्य को प्रर्याप्त कोविड वैक्सीन मिल रही है। 15 दिसम्बर तक राज्य में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जायेगा।

कोविड से प्रभावित लाखों लोगों को मिला पैकेज से लाभ
राज्य के सीमित संसाधन होने के बावजूद भी प्रदेश में कोविड 19 से प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों के लिए राज्य सरकार द्वारा राहत पैकेज दिये गये हैं। चिकित्सा क्षेत्र के लिए 205 करोड़ रूपये का पैकेज दिया गया है। जिससे लगभग 03 लाख 74 हजार लोग लाभान्वित होंगे। पर्यटन, परिवहन, संस्कृति क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी 200 करोड़ का राहत पैकेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों, आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा फैसिलिटेटर, पटवारी से नायब तहसीलदार तक, विकास से सम्बन्धित विभागों के कार्मिकों एवं कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर तक को कोविड में सराहनीय कार्यों के लिए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।

इस मौके पर सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के चेयरमैन डी.के. कोटिया, मिशन निदेशक एनएचएम सोनिका, महानिदेशक स्वास्थ्य डा. तृप्ति बहुगुणा, अपर सचिव अरूणेन्द्र चौहान, अभिषेक त्रिपाठी, डा. कुलदीप टोलिया, डा. सरोज नैथानी, डा. मयंक बडोला, डा. जे.सी. पाण्डे सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read Also : उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी

Read Also : उत्तराखंड टीईटी के लिए आवेदन हुए शुरू, क्लिक करें

Read Also : उत्तर प्रदेश में 284 पदों पर निकली भर्ती, क्लिक करें

Read Also : एडमिशन में गड़बड़ी करने पर फंसे उत्तराखंड के 08 कॉलेज संचालक

Read Also : 01 सितम्बर से खुलेंगे उत्तराखंड के कॉलेज-यूनिवर्सिटी, यह हैं नियम

Read Also : उत्तराखंड में बढ़ेंगे पीसीएस के पद, दोबारा शुरू होंगे आवेदन

Read Also : 10 वीं पास युवाओं के लिए यहां आया 4264 पदों पर भर्ती का मौका
Read Also : उत्तराखंड सरकार खिलाड़ियों को देगी सरकारी नौकरी और स्कॉलरशिप

Read Also : 10वीं पास युवाओं के लिए उत्तराखंड में निकली 581 भर्तियां

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में इन तीन बड़ी भर्तियों में आवेदन की डेट और अधिकतम आयु सीमा बढ़ी

उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, सरकार ने दी एक और बड़ी राहत
गढ़वाल विवि के बाद उत्तराखंड का यह विवि भी बनेगा केंद्रीय

Read Also:-

उत्तराखंड में पहली बार वन विभाग में निकली 56 महिला ड्राईवरों की भर्ती

उत्तराखंड के कर्मचारियों को मिलेगा 28 प्रतिशत डीए

ग्राफिक एरा की इन दो स्टूडेंट्स को मिला बंपर प्लेसमेंट ऑफर

यूकेएसएससी एग्जाम कैलेंडर जारी, यहां देखें परीक्षाओं की डेट्स

यह भी पढ़ें-

उत्तराखंड एपीओ भर्ती के आवेदन की डेट बढ़ी

10वीं के बाद क्या करें, जिससे आसान हो जाएगी नौकरी की राह

एमकेपी में शुरू हुई एडमिशन प्रक्रिया, क्लिक करें

यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया गया उत्तराखंड की इस यूनिवर्सिटी का ध्वज

उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का मौका, पूरी डिटेल यहां देखें

उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन भर्ती का सिलेबस जारी, यहां देखें

एसएससी एग्जाम देने जा रहे युवा जरूर पढ़ें यह खबर, वरना होगी मुश्किल

उत्तराखंड पीसीएस से जुड़ी बड़ी खबर, पदों की संख्या बढ़ी

यूकेएसएसएससी की इन दो परीक्षाओं में इतने आवेदन, परीक्षा करानी हुई मुश्किल

उत्तराखंड में 306 पदों पर निकली एक और बड़ी भर्ती

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों में दाखिले का मौका, यहां देखें जानकारी

यूनियन बैंक में आया 347 पदों पर भर्ती का मौका

उत्तराखंड पीसीएस के आवेदन शुरू, सिलेबस सहित पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू

ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए आईडीबीआई बैंक में 920 पदों पर भर्ती का मौका

उत्तराखंड लोवर पीसीएस भर्ती के आवेदन शुरू, यहां क्लिक करें

यहां आया 129 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका

उत्तराखंड में एलएलबी पास युवाओं के लिए एपीओ भर्ती, क्लिक करें

सरकारी नौकरी की और अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Uttarakhand Board Exam 2022 के फॉर्म भरने की डेट बढ़ी, यहां देखें पूरी जानकारी

काम की बात : उत्तराखंड के प्राइवेट स्कूलों की शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर जारी

मौका : किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के आवेदन शुरू, जल्दी करें

UGC हर स्टूडेंट का बनाएगा एकेडमिक क्रेडिट बैंक खाता, यहां समझें यूजीसी की एबीसी

10वीं पास युवाओं के लिए 25 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती

एनडीए एग्जाम के आवेदन करने वाले 211 कैंडिडेट्स रिजेक्ट, लिस्ट यहां देखें

नाबार्ड में 162 पदों पर निकली अहम भर्ती

यूपी में डीएलएड की दो लाख 42 हजार सीटों के लिए 20 से आवेदन

उत्तराखंड लैब असिस्टेंट भर्ती का सिलेबस हुआ जारी

देश के 11 बैंकों में निकली क्लर्क की बड़ी भर्ती

10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए इस मंत्रालय में 458 पदों पर भर्ती का मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *