उत्तराखंड लोवर पीसीएस परीक्षा के आवेदन शुरू, पूरी जानकारी यहां देखें

Uttarakhand Lower PCS Exam 2021 : 190 पदों के लिए 29 अगस्त 2021 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

 

uttarakhand lower pcs

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(UKPSC) ने सम्मिलित राज्य(सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 यानी लोवर पीसीएस भर्ती 2021(Uttarakhand Lower PCS Exam 2021) का नो‌टिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप भी ग्रेजुएशन पास हैं और इन पदों की योग्यता रखते हैं तो इसके लिए 29 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्याः 190 पद

राजस्व विभाग(नायब तहसीलदार)- 35 पद(जनरल-22, ओबीसी-04, ईडब्ल्यूएस-03, एससी-06, एसटी-00)

 

गृह विभाग(उप कारापाल)- 27 पद(जनरल-14, एससी-08, एसटी-00, ओबीसी-02, ईडब्ल्यूएस-03 )

 

खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग(पूर्ति निरीक्षक)- 28 पद(जनरल-03, एससी-12, एसटी-03, ओबीसी-09, ईडब्ल्यूएस-01)

 

खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग(विपणन निरीक्षक)- 50 पद(जनरल-26, एससी-10, एसटी-02, ओबीसी-08, ईडब्ल्यूएस-04 )

 

श्रम विभाग(श्रम प्रवर्तन अधिकारी)- 09 पद(जनरल-01, एससी-03, एसटी-01, ओबीसी-02, ईडब्ल्यूएस-02)

 

आबकारी विभाग(आबकारी निरीक्षक)- 10 पद(जनरल-05, एससी-04, एसटी-00, ओबीसी-01, ईडब्ल्यूएस-00 )

 

पंचायती राज विभाग(कर निरीक्षक)- 02 पद(जनरल-01, एससी-01)

 

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग(ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक)- 02 पद(जनरल-01, एससी-01)

 

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग(गन्ना विकास निरीक्षक)- 23 पद(जनरल-20, एससी-01, एसटी-00, ओबीसी-01, ईडब्ल्यूएस-01)

 

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग(खांडसारी निरीक्षक)- 04 पद(जनरल-03, एससी-01)

 

यह योग्यता जरूरी

नायब तहसीलदार- किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास हो। एनसीसी बी सर्टिफिकेट या प्रादेशिक सेना में दो वर्ष का अनुभव होने पर वेटेज मिलेगा।

 

उप कारापाल- मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास हो। देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान हो। एनसीसी बी सर्टिफिकेट या प्रादेशिक सेना में दो वर्ष अनुभव पर वेटेज मिलेगा। जनरल, ओबीसी, एससी के लिए ऊंचाई 165 सेंटीमीटर, पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए 160 सेंटीमीटर और एसटी कैंडिडेट्स के लिए 157.5 सेंटीमीटर होना जरूरी है।

 

पूर्ति निरीक्षक- मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास हो। देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान हो।

 

विपणन अधिकारी- मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास हो। देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान हो।

 

श्रम प्रवर्तन अधिकारी- मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

 

आबकारी निरीक्षक- मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास हो। हाइट के नियम उप कारापाल की भांति होंगे। विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर हासिल करें।

 

कर अधिकारी- मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास हो।

 

ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक- मान्यता प्राप्त विवि से एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन पास हो। एग्रीकल्चर में पीजी वाले युवाओं को वेटैज दिया जाएगा।

 

गन्ना विकास निरीक्षक- मान्यता प्राप्त विवि से एग्रीकल्चर में ग्रेजुएट हो। एग्रीकल्चर पीजी वाले छात्रों को वेटेज दिया जाएगा।

 

खांडसारी निरीक्षक- मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास हो। देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान हो। एलएलबी पास होने पर अतिरिक्त वेटेज मिलेगा।

(नोट- इन सभी पदों के लिए आयु 21 से 43 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जुलाई 2021 के आधार पर की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से आयु में एक साल की छूट दी गई है।)

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेटः 09 अगस्त 2021

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेटः 29 अगस्त 2021

आवेदन शुल्क जमा कराने की लास्ट डेटः 29 अगस्त 2021

 

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 176.55 रुपये

एससी, एसटी- 86.55 रुपये

दिव्यांग- 26.55 रुपये

 

ऐसे होगा चयन

आवेदकों की पहले स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। इसके बाद लिखित यानी मुख्य परीक्षा होगी और इसके बाद इंटरव्यू होगा।

 

यहां होगी उत्तराखंड लोवर पीसीएस स्क्रीनिंग परीक्षा(Uttarakhand Lower PCS Pre Exam Centre)

देहरादून

हल्द्वानी

हरिद्वार

रुड़की

ऋषिकेश

पौड़ी गढ़वाल

श्रीनगर

अल्मोड़ा

ऊधमसिंह नगर

खटीमा

बागेश्वर

चंपावत

उत्तरकाशी

टिहरी गढ़वाल

रुद्रप्रयाग

चमोली

पिथौरागढ़

 

उत्तराखंड लोवर पीसीएस परीक्षा पैटर्न(Uttarakhand Lower PCS Exam Pattern)

स्क्रीनिंग/प्री परीक्षा पैटर्न- यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की होगी। इसमें सामान्य अध्ययन एवं सामान्य बुद्धि परीक्षण के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है। यह परीक्षा कुल दो घंटे की होगी।

 

मुख्य/लिखित परीक्षा पैटर्न- इस परीक्षा में दो पेपर होंगे।

पहला पेपर, सामान्य अध्ययन का होगा, जिसमें 200 अंकों के 20 सवाल पूछे जाएंगे। इसे हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा।

दूसरा पेपर, निबंध एवं आलेखन होगा, जिसमें 200 अंकों के पांच सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए भी तीन घंटे का समय निर्धारित है। इसमें न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं।

 

इंटरव्यू- यह अधिकतम 50 अंकों का होगा।

 

यह है लोवर पीसीएस परीक्षा परीक्षा का सिलेबस(Uttarakhand Lower PCS Pre Exam Syllabus)

uttarakhand lower pcs syllabus

uttarakhand lower pcs syllabus

uttarakhand lower pcs syllabus

 

यह है लोवर पीसीएस मेन परीक्षा का सिलेबस(Uttarakhand Lower PCS Main Exam Syllabus)

uttarakhand lower pcs syllabus

uttarakhand lower pcs syllabus

uttarakhand lower pcs syllabus

uttarakhand lower pcs syllabus

 

उत्तराखंड लोवर पीसीएस नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें

उत्तराखंड लोवर पीसीएस ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

 

यह भी पढ़ें-

उत्तराखंड एलटी भर्तीः 1431 पदों के लिए 44,302 ने दी परीक्षा

यहां आया 129 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका

यूकेएसएसएससी ने इन 11 कैंडिडेट्स को जारी किया नोटिस

उत्तराखंड में एलएलबी पास युवाओं के लिए भर्ती का मौका

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग प्रवक्ता भर्ती से जुड़ी यह प्रक्रिया हुई स्थगित

सीटीईटी का पैटर्न बदला, इस बार से ऑनलाइन एग्जाम

उत्तराखंड में वन विभाग, नगर निगमों, संस्कृति निदेशालय में निकली भर्ती

यह भी पढ़ें-
काम की बात : उत्तराखंड के प्राइवेट स्कूलों की शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर जारी
मौका : किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के आवेदन शुरू, जल्दी करें
Job : यहां आया 129 पदों पर भर्ती का मौका
शाबाश : हॉकी स्टार वंदना कटारिया को तीलू रौतेली सम्मान, सीएम ने दिए 25 लाख

सीबीएसई रिजल्ट से नहीं संतुष्ट तो मिलेगा एग्जाम का मौका, डेट्स हुईं जारी
एलएलबी पास युवाओं के लिए नौकरी का बड़ा मौका, क्लिक करें

यह भी पढ़ें-

उत्तराखंड में कल से खुलेंगे स्कूल, विस्तार से एसओपी यहां देखें

UGC हर स्टूडेंट का बनाएगा एकेडमिक क्रेडिट बैंक खाता, यहां समझें यूजीसी की एबीसी

देहरादून की इस यूनिवर्सिटी ने सेशन शुरू होने से पहले शुरू किया कोविड वैक्सीनेशन कैंप

Read Also :- दून यूनिवर्सिटी एडमिशन : शुरू हुए आवेदन, यहां देखें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें-

10वीं पास युवाओं के लिए 25 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती

एनडीए एग्जाम के आवेदन करने वाले 211 कैंडिडेट्स रिजेक्ट, लिस्ट यहां देखें

नाबार्ड में 162 पदों पर निकली अहम भर्ती

यूपी में डीएलएड की दो लाख 42 हजार सीटों के लिए 20 से आवेदन

उत्तराखंड लैब असिस्टेंट भर्ती का सिलेबस हुआ जारी

धामी सरकार ने दी युवाओं को बड़ी सौगात, कैबिनेट बैठक में लिया यह अहम फैसला

देश के 11 बैंकों में निकली क्लर्क की बड़ी भर्ती

10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए इस मंत्रालय में 458 पदों पर भर्ती का मौका

नौकरी की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

 

यह भी पढ़ते चलें-

डॉ. आर राजेश कुमार बने देहरादून के डीएम, बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में तबादलों का सीजन, सीमा जौनसारी बनी शिक्षा निदेशक

उत्तराखंड में एमबीबीएस इंटर्न स्टूडेंट्स को सरकार ने दी बड़ी सौगात

अब यूपी-उत्तराखंड के इन कॉलेजों से हिंदी में करें बीटेक, एआईसीटीई ने दी अनुमति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *