अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 11 कैंडिडेट्स को जारी किया कारण बताओ नोटिस, जानिए क्या है मामला

UKSSSC Junior Engineer (civil) recruitment में आयोग ने पकड़ी बड़ी गलती

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(uksssc) ने जूनियर इंजीनियर सिविल भर्ती परीक्षा के आवेदन में गड़बड़ी करने वाले 11 कैंडिडेट्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं, आयोग ने चेतावनी भी दी है कि किसी भी भर्ती के आवेदन में नियमों का ख्याल रखें, वरना नौकरी हाथ से निकल सकती है।

आयोग सचिव संतोष बडोनी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुछ कैंडिडेट्स ने SC, ST या OBC श्रेणी के साथ-साथ EWS श्रेणी का चयन अपने आवेदन में किया है। जबकि इस बारे में जारी कानून अधिनियम में यह स्पष्ट प्रावधान है कि SC, ST या OBC श्रेणी को EWS आरक्षण उपलब्ध नहीं है।

EWS प्रमाण पत्र निर्धारित अवधि का ना होने के बावजूद EWS श्रेणी का चयन आवेदन पत्र में किया जाना भी सामने आया है। साथ ही सामान्य व EWS श्रेणी को बिना EWS प्रमाण पत्र के चयन किया जाना भी पकड़ा गया है।

कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के चयन में इन मामलों पर आयोग द्वारा बैठक में विचार किया गया एवं इस तरह की त्रुटियों को गंभीर माना गया साथ ही ऐसे 11 कैंडिडेट्स को कारण बताओ नोटिस दिये जाने का भीनिर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा है कि, EWS प्रमाण पत्र के संबंध में लगातार विभिन्न चयनों में अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र में गलत सूचना दी जा रही है। ऐसे में मेरिट में होने के बावजूद ऐसे अभ्यर्थियों को चयन से वंचित भी रखा जा सकता है। अतः इस संवाद के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों को सचेत किया जाता है कि वे आवेदन पत्र व ओ०टी०आर० भरने में अतिरिक्त सावधानियां रखें। प्रत्येक आवेदन पत्र भरने के पूर्व ओ०टी०आर० को उसके अनुरूप संशोधित करें व उसके बाद ही आवेदन पत्र भरना प्रारम्भ करें।

EWS प्रमाण पत्र के मामले में यह भी स्पष्ट किया जाता है कि यह आरक्षण की एक ऊर्ध्व श्रेणी है व एक उपश्रेणी नहीं है। अतः इसका चयन करते समय प्रमाण पत्र आदि को भली भांति देख लें। एस०टी०, एस०सी० व ओ०बी०सी० श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह आरक्षण कानूनन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आरक्षण की दो श्रेणियों के चयन से अभ्यर्थी मेरिट में होने के बावजूद चयन से वंचित रह जायेंगें ।

यह भी स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार द्वारा इस आरक्षण की अवधि के लिए वित्तीय वर्ष अर्थात 01 अप्रैल से 31 मार्च की अवधि को स्वीकत किया गया है। अतः इस आरक्षण का लाभ लेने के लिए इस अवधि का ध्यान रखें एवं इसे आवेदन पत्र में अनावश्यक चयन / क्लिक न करें।

नोटिफिकेशन में उन्होंने कहा है कि, अभ्यर्थी कृपया यह भी ध्यान दें कि समय-समय पर आयोग आवेदन पत्रों में संशोधन का अवसर देता है अतः इस अवधि में अपने आवेदन पत्र की सभी प्रविष्टियों को ध्यानपूर्वक देखकर गलतियों का सुधार कर लें | EWS प्रमाण पत्र की त्रुटि को विशेष रूप से देखकर उसका संशोधन कर लें।

उन्होंने यह भी कहा कि, अभ्यर्थियों को यह भी स्पष्ट करना है कि चयन की प्रक्रिया आपके आवेदन पत्र भरने से प्रारम्भ होती है। आवेदन पत्र में भरे गये डेटा / प्रविष्टियों के आधार पर ही प्रवेश पत्र जारी किये जाते है एवं उसी के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार होता है। साथ ही आवेदन पत्र में अभ्यर्थी यह घोषणा भी भरते है कि उन्होंने आवेदन । पत्र को देख लिया है व सभी सूचना सही भरी गयी है व गलत सूचना के लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Read Also : ओलंपियन वंदना कटारिया के लिए ग्राफिक एरा ने किया बड़ा ऐलान

सीबीएसई रिजल्ट से नहीं संतुष्ट तो मिलेगा एग्जाम का मौका, डेट्स हुईं जारी
एलएलबी पास युवाओं के लिए नौकरी का बड़ा मौका, क्लिक करें

यह भी पढ़ें-

उत्तराखंड में कल से खुलेंगे स्कूल, विस्तार से एसओपी यहां देखें

UGC हर स्टूडेंट का बनाएगा एकेडमिक क्रेडिट बैंक खाता, यहां समझें यूजीसी की एबीसी

देहरादून की इस यूनिवर्सिटी ने सेशन शुरू होने से पहले शुरू किया कोविड वैक्सीनेशन कैंप

Read Also :- दून यूनिवर्सिटी एडमिशन : शुरू हुए आवेदन, यहां देखें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें-

10वीं पास युवाओं के लिए 25 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती

एनडीए एग्जाम के आवेदन करने वाले 211 कैंडिडेट्स रिजेक्ट, लिस्ट यहां देखें

नाबार्ड में 162 पदों पर निकली अहम भर्ती

यूपी में डीएलएड की दो लाख 42 हजार सीटों के लिए 20 से आवेदन

उत्तराखंड लैब असिस्टेंट भर्ती का सिलेबस हुआ जारी

धामी सरकार ने दी युवाओं को बड़ी सौगात, कैबिनेट बैठक में लिया यह अहम फैसला

देश के 11 बैंकों में निकली क्लर्क की बड़ी भर्ती

10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए इस मंत्रालय में 458 पदों पर भर्ती का मौका

नौकरी की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

 

यह भी पढ़ते चलें-

डॉ. आर राजेश कुमार बने देहरादून के डीएम, बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में तबादलों का सीजन, सीमा जौनसारी बनी शिक्षा निदेशक

उत्तराखंड में एमबीबीएस इंटर्न स्टूडेंट्स को सरकार ने दी बड़ी सौगात

अब यूपी-उत्तराखंड के इन कॉलेजों से हिंदी में करें बीटेक, एआईसीटीई ने दी अनुमति

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *