उत्तराखंड में एलएलबी पास युवाओं के लिए भर्ती का मौका

Uttarakhand APO Bharti 2021(उत्तराखंड सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती 2021) : 23 अगस्त 2021 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Concept Pic.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(UKPSC) ने एलएलबी पास युवाओं के लिए सहायक अभियोजन अधिकारी(Uttarakhand APO) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो इसके ‌लिए 23 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्याः 63 पद

जनरलः 31 पद

उत्तराखंड एससीः 13 पद

उत्तराखंड एसटीः 01 पद

उत्तराखंड ओबीसीः 12 पद

ईडब्ल्यूएसः 06 पद

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विवि से एलएलबी पास हो। आवेदक की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जुलाई 2021 के आधार पर की जाएगी।

 

आवेदन शुल्क

जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसीः 176.55 रुपये

एससी, एसटीः 86.55 रुपये

दिव्यांगः 26.55 रुपये

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेटः 03 अगस्त 2021

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेटः 23 अगस्त 2021

आवेदन शुल्क जमा कराने की डेटः 23 अगस्त 2021

 

ऐसे होगा चयन

आवेदकों को पहले स्क्रीनिंग परीक्षा देनी होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा होगी। इसके बाद इंटरव्यू होंगे। तब अंतिम सूची जारी की जाएगी।

 

यहां होगी स्क्रीनिंग परीक्षा(Uttarakhand APO Screening Exam)

देहरादून

हल्द्वानी

हरिद्वार

श्रीनगर

अल्मोड़ा

ऊधमसिंह नगर

 

यह होगा स्क्रीनिंग परीक्षा का पैटर्न(APO Screening Exam Pattern)

यह 200 अंकों की परीक्षा होगी। सभी सवाल ऑब्ज‌ेक्टिव टाइप पूछे जाएंगे। पहला पेपर 100 अंकों का होगा, जिसमें सामान्य अध्ययन के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा। दूसरा पेपर, लॉ का होगा। इसमें भी 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए भी डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा।

 

यह होगा मुख्य परीक्षा का पैटर्न(Uttarakhand APO Main Exam Pattern)

यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी, जिसमें 100-100 अंकों के चार पेपर आएंगे। यह लिखित परीक्षा होगी।

पहला पेपर जनरल स्टडीज का 100 अंकों का होगा, जिसमें 10 सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा।

दूसरा पेपर जनरल हिंदी का 100 अंकों का होगा, जिसमें 14 सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए भी तीन घंटे का समय होगा। इसमें कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं।

तीसरा पेपर क्रिमिनल लॉ एंड प्रॉसिजर विद पुलिस एक्ट का 100 अंकों का होगा, जिसमें 10 सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए भी तीन घंटे का समय निर्धारित है।

चौथा पेपर एविडेंस एक्ट का 100 अंकों का होगा, जिसमें 10 सवाल पूछे जाएंगे। यह भी तीन घंटे का पेपर होगा।

 

यह होगा इंटरव्यू का पैटर्न

सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा में स्क्रीनिंग और मुख्य परीक्षा का पड़ाव पार करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यह 50 अंकों का होगा। यह मुख्य परीक्षा का ही एक हिस्सा होगा। इस तरह मुख्य परीक्षा 450 अंकों की मानी जाएगी।

 

यह है एपीओ प्री एग्जाम सिलेबस(Uttarakhand APO Pre Exam Syllabus)

Paper-1 General Studies

The paper on General Knowledge will include the following topics, besides day to day happenings around India and the world. Candidates are expected to have general awareness about the following: (a) General Science

(b) Current events: National and International (c) History of India

(d) Indian National Movement and Indian Polity (e) Geography and Indian Economy

(f) Art, Culture and Traditions of Uttarakhand

(g) Revenue Police System and general administrative set up in Uttarakhand

(h) Forest, Crops, Tribes, Mountains, Rivers of Uttarakhand.

Questions on General Science: Will cover elementary Knowledge & understanding of science including matters of everyday observation and experiences, basic laws of science, questions pertaining to environmental factors, natural resources, food crops, biosphere, human diseases, flora and fauna, national parks and wildlife of Uttarakhand will also be included.

Current events: Day to day happenings in India and around the world, which will also significant events including sports. History Of India: Emphasis should be on broad understanding of social, economic and include political aspects of India.

Indian National Movement: The candidate should be aware of the Freedom Movement, Growth of Nationalism and attainment of Independence. Indian Polity (Post Independence): Questions will test Knowledge of country’s political system including Panchayati Raj and Community Development.

Geography and Indian Economy: Only general understanding of the subject will be expected. Culture and Traditions of Uttarakhand: The candidate should be aware of the culture and traditions, especially of tribes of Uttarakhand.

Revenue Police and special administrative system of Uttarakhand:

Power and functions of Patwaries, Kanoongos and Naib Tahsildars etc. Panchayati Raj system, Van-Panchayat System. Candidates should be aware of types of forests, rotation of crops, cultural festivals, prominent holy places, glaciers and mountains, natural resources and calamities, rivers & lakes as well as prominent personalities of Uttarakhand.

 

Paper-2

Paper- II Law

It will cover the following with the number of questions indicated as under

Topics

  1. The Indian Penal Code
  2. The Indian Evidence Act
  3. The Code of Criminal Procedure 25

 

  1. The Uttarakhand Police Act, 2007 15

The Indian Penal Code, 1860:

  1. i) General Exceptions
  2. ii) Joint and Constructive Liability

iii) Abetment

  1. iv) Criminal Conspiracy
  2. v) Offences against Public Tranquility
  3. vi) Offences against human body: Culpable homicide and murder including causing death by

negligence; hurt and grievous hurt; wrongful restraint and wrongful confinement; criminal

force and assault; kidnapping and abduction.

vii) Offence against women: sexual offences; offences relating to marriage, cruelty by

husband or relatives of husband; insult to modesty of a woman and dowry death.

viii) Offences against property: Theft, Extortion, Dacoity, Robbery, Criminal

Misappropriation, Cheating, Mischief and Criminal Trespass.

  1. ix) Attempts to commit offences.

The Indian Evidence Act:

  1. i) Relevancy of facts: Definitions, Relevancy of facts, Admission & Confession, Dying Declaration, Opinion of third persons when relevant.
  2. ii) Facts which need not be proved: Oral and documentary evidence, Exclusion of oral by documentary evidence, Public documents and presumption as to documents.

iii) Production and effect of evidence: Burden of proof, Estoppel, Witnesses including their examination.

Criminal Procedure Code, 1973

Constitution, Powers and jurisdictions of Criminal Courts; Arrests, Power to compel appearance of persons and production of things; Maintenance of public order and public tranquility; Initiation and commencement of proceedings before Magistrate; Framing of charges; Trial of cases; Judgment; Evidence in enquiries and trials; Bail and Bonds; Reference, Revision and Appeal.

The Uttarakhand Police Act, 2007

  1. i) Powers, functions and duties of various police officers under the aforesaid Police Act. ii) Duties of Officer-In-Charge of police station regarding reports made at police stations;

Investigation, Arrest, Bail and Custody and Execution of processes.

iii) Powers, functions and duties of Public Prosecutors and their sub-ordinates.

 

यह है एपीओ मेन एग्जाम सिलेबस(Uttarakhand APO Main Exam Syllabus)

uttarakhand apo syllabus

uttarakhand apo syllabus

uttarakhand apo syllabus

 

उत्तराखंड एपीओ भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

उत्तराखंड एपीओ भर्ती ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें-

उत्तराखंड में कल से खुलेंगे स्कूल, विस्तार से एसओपी यहां देखें

UGC हर स्टूडेंट का बनाएगा एकेडमिक क्रेडिट बैंक खाता, यहां समझें यूजीसी की एबीसी

देहरादून की इस यूनिवर्सिटी ने सेशन शुरू होने से पहले शुरू किया कोविड वैक्सीनेशन कैंप

Read Also :- दून यूनिवर्सिटी एडमिशन : शुरू हुए आवेदन, यहां देखें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें-

10वीं पास युवाओं के लिए 25 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती

एनडीए एग्जाम के आवेदन करने वाले 211 कैंडिडेट्स रिजेक्ट, लिस्ट यहां देखें

नाबार्ड में 162 पदों पर निकली अहम भर्ती

यूपी में डीएलएड की दो लाख 42 हजार सीटों के लिए 20 से आवेदन

उत्तराखंड लैब असिस्टेंट भर्ती का सिलेबस हुआ जारी

धामी सरकार ने दी युवाओं को बड़ी सौगात, कैबिनेट बैठक में लिया यह अहम फैसला

देश के 11 बैंकों में निकली क्लर्क की बड़ी भर्ती

10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए इस मंत्रालय में 458 पदों पर भर्ती का मौका

नौकरी की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

 

यह भी पढ़ते चलें-

डॉ. आर राजेश कुमार बने देहरादून के डीएम, बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में तबादलों का सीजन, सीमा जौनसारी बनी शिक्षा निदेशक

उत्तराखंड में एमबीबीएस इंटर्न स्टूडेंट्स को सरकार ने दी बड़ी सौगात

अब यूपी-उत्तराखंड के इन कॉलेजों से हिंदी में करें बीटेक, एआईसीटीई ने दी अनुमति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *