ग्राफिक एरा ने साइना, रुपिंदर को डी.लिट, स्वामी चिदानंद-डॉ. जेपी चंद्रा को दी डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि

Graphic Era Convocation 2021 : AICTE Chairman डॉ. अनिल डी. सहस्रबुद्धि ने कहा, भारत दोबारा विश्व गुरु बनने की राह पर

ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह को डी. लिट की मानद उपाधि प्रदान करते हुए ग्राफिक एरा के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला, एआईसीटीई के चेयरमैन डॉ अनिल डी. सहस्रबुद्धि और ग्राफिक एरा के मैनेजमेंट की पदाधिकारी राखी घनशाला।
ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह को डी. लिट की मानद उपाधि प्रदान करते हुए ग्राफिक एरा के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला, एआईसीटीई के चेयरमैन डॉ अनिल डी. सहस्रबुद्धि और ग्राफिक एरा के मैनेजमेंट की पदाधिकारी राखी घनशाला।-kk

कोरोना महामारी के दौर से निकलने के साथ ही ग्राफिक एरा के स्टूडेंट्स के भी चेहरे खिल गए। जी हां, ग्राफिक एरा के दीक्षांत समारोह में एक ओर जहां 04 हस्तियों को मानद उपाधि दी गई तो दूसरी ओर होनहारों को डिग्री और मेडल से नवाजा गया।

ग्राफिक एरा के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि एआईसीटीई के चेयरमैन डॉ. अनिल डी. सहस्रबुद्धि ने कहा कि जिंदगी में कष्ट सहने पर ही सफलता मिलती है। उन्होंने युवाओं से देश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही देश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में योगदान देने का आह्वान किया। समारोह में ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह, स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद और वानिकी विशेषज्ञ डॉ. जेपी चंद्रा को मानद उपाधियों से अलंकृत किया गया। समारोह में 5317 युवाओं को उपाधियां प्रदान की गईं।

डॉ. सहस्रबुद्धि आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, विज्ञान और अन्य विषयों में स्नातक से पीएचडी तक की उपाधि पाने वाले युवाओं को दीक्षांत भाषण कर रहे थे। मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए डॉ अनिल डी. सहस्रबुद्धि ने कहा कि ग्राफिक एरा ने मानद उपाधि के लिए आध्यात्म, खेल और विज्ञान से जुड़े विशिष्ट लोगों को चुना है। इन तीनों क्षेत्रों का सफलता में बहुत योगदान है। विज्ञान और खेल का मार्ग बहुत परिश्रम का मार्ग है। उसमें जब सफलता मिलती है, तब जमीन पर रहने के लिए आध्यात्म की बहुत जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में गोल्ड मैडल पाने वाले 99 लोगों में युवतियों की संख्या 61 होना, यह दर्शाता है कि भारत में मातृशक्ति जागरुक हो रही है। इसके माध्यम से भारत दोबारा विश्व गुरू बनने के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।

डॉ. सहस्रबुद्धि ने कहा कि यूनाइटेड नेशन पूरी दुनिया को एक परिवार कहता है, हमारे देश में वसुधैव कुटुम्बकम का यह विचार हजारों साल पहले से है। नई शिक्षा नीति इसी आधार पर बनायी गई है और खुद प्रधानमंत्री मोदी समय-समय पर इस पर चिंतन और इसकी समीक्षा करते हैं। नई शिक्षा नीति का एक साल होने पर मोदी जी ने चिंतन किया कि आत्मनिर्भरता के लिए ये शिक्षा नीति कैसे काम कर सकती है। चिंतन में यह तथ्य सामने आया कि विश्वविद्यालयों को मल्टी डिसिपिनसरी होना चाहिए। अनेक विषयों को एक साथ पढ़ाया जाना चाहिए। गणित के साथ म्यूजिक हो सकता है। छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए ये जरूरी है। मुझे खुशी है कि ग्राफिक एरा में मल्टी डिसिपिनरी विषयों की शिक्षा दी जाती है।

उन्होंने कहा कि यह दीक्षांत नहीं, बल्कि दीक्षा है। जिंदगी का असली प्रारंभ यहां से होता है। इसके बाद युवा समाज में जाएंगे, जहां उनकी शिक्षा की असली परीक्षा होगी। डॉ. सहस्रबुद्धि ने कहा कि वे जानते हैं कि ग्राफिक एरा में प्रारंभ से ही इन चीजों की शिक्षा दी जाती है। यहां से बाहर जाने वाले युवा बाहर जाएंगे, तो झंडा ऊंचा करेंगे। एलुमिनाई संस्था के लिए कुछ करके अपनी गुरू दक्षिणा देनी चाहिए। अपने माता पिता, गुरू और समाज के प्रति अपने कर्तव्य याद रखने चाहिएं।

Graphic era convocation

मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से संस्थापक डॉ कमल घनशाला खुद टीचर हैं। जो कोरोना काल में समाज की मदद, अपनों को खोने वालों से फीस न लेने और पहाड़ के युवाओं के लिए बिना फीस के कोर्स शुरू करने जैसे कार्य करके रोल मॉडल बन गए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। डॉ. घनशाला खुद क्लास लेते हैं। यह बहुत ही सराहनीय है।

ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने दीक्षांत समारोह में कहा कि 28 साल पहले ट्रांसफोर्मिंग ड्रीम्स इन टू रियल्टी के रूप में जिस मिशन की शुरूआत की थी, हर साल हजारों युवाओं के सपनों को हकीकत में बदल कर हम उसे आगे बढ़ा रहे हैं। डॉ. घनशाला ने सेना, नौसेना, वायुसेना, इसरो, गूगल आदि में ग्राफिक एरा के युवाओं के चयन का उल्लेख करते हुए कहा कि काफी युवा ग्राफिक एरा के सेंटर में सुविधाओं का लाभ उठाकर रोजगार देने वालों की श्रेणी में पहुंच गए हैं। उन्होंने मजरूह सुल्तानपुरी का गीत–रुक जाना नहीं तू कहीं हार के… गाकर बड़े सपने देखने का आह्वान किया।

दीक्षांत समारोह में सुपर स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और भारतीय हॉकी टीम के अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि दी गई। इनके साथ ही परमार्थ निकेतन के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और वानिकी विशेषज्ञ डॉ जे. पी. चंद्रा को डॉक्टर ऑफ साईंस की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि जिंदगी को आप जैसी बनानी चाहों, यह वैसी बन जाती है। उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट को इनरनैट से जोड़ने की जरूरत है। जिंदगी में कम्प्यूनिकेशन, कनेक्शन और कम्पैशन बहुत जरूरी हैं।

मानद उपाधि पाकर प्रख्यात हॉकी खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह ने कहा कि हमेशा बड़ा लक्ष्य रखना चाहिए, तभी बड़ी कामयाबी मिल सकती है। साइना नेहवाल ने डेनमार्क में मैच होने के कारण न आ पाने का जिक्र करते हुए वहां से भेजे ने संदेश में ग्राफिक एरा से जुड़ने पर आभार जताया। उनकी ओर से मैनेजमेंट बोर्ड की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला ने मानद उपाधि प्राप्त की। वानिकी विशेषज्ञ डॉ जे पी चंद्रा ने युवाओं को कुछ अच्छा करने की स्वतंत्रता पाने और देश की प्रगति के लिए प्राइवेट सेक्टर में जाने का सुझाव दिया।

कुलपति डॉ राकेश कुमार शर्मा ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के साथ ही नव उपाधि धारकों को शपथ दिलायी। चांसलर डॉ आर सी जोशी ने नए उपाधिधारकों को विश्वविद्यालय का अम्बेसडर बताया।

इस दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय से वर्ष 2019, 20 और 21 में पासआउट होने वाले 5317 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान गईं। इसके साथ ही 99 टॉपर्स को गोल्ड मैडल दिए गये। दीक्षांत समारोह में 98 सिल्वर और 91 ब्रॉंज मैडल भी दिए गए। समारोह में 32 शोधकर्ताओं को इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और अन्य विषयों में शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि दी गई। संचालन डॉ एम पी सिंह ने किया।

सैल्फी प्वाइंट पर रही भीड़

ग्राफिक एरा में सैल्फी  प्वाइंट यादों को संजोने का जरिया बना।
ग्राफिक एरा में सैल्फी  प्वाइंट यादों को संजोने का जरिया बना।

कोविड के खौफ और चारों तरफ मौत की आहट के बाद पहली बार कनवोकेशन समारोह हुआ, तो युवाओं के जोश और उत्साह से यूनिवर्सिटी गुलजार हो उठी। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनविर्सिटी के दीक्षांत समारोह में वर्ष 2019, 20 और 21 में पासआउट होने वाले युवा अपनी डिग्री और मैडल लेने पहुंचे। इनमें से ज्यादातर का विभिन्न कम्पनियों में प्लेसमेंट हो चुका है, काफी हायर स्टैडी कर रहे हैं। दीक्षांत समारोह में आकर अधिकांश क्लास रूम से लेकर कैंटीन तक में गुजरे समय की याद ताजा करते नजर आये। युवाओं की दिलचस्पी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह स्थल के पास पांच सैल्फी प्वाइंट बनाये थे। सैल्फी प्वाइंट्स पर सैल्फी लेने के लिए पूर्व छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके परिजनों की भी भीड़ रही। दीक्षांत समारोह में मैडल और डिग्री पाने वाले युवाओं के खिले हुए चेहरे आज सैल्फी को शानदार बना रहे थे। भारतीय परिधान की थीम के कारण दीक्षांत समारोह में संस्कृति की भी खूबसूरत छवि दिखाई दी।

Read Also : यूपी पीसीएस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, 24 अक्टूबर को परीक्षा

Read Also : उत्तराखंड में होने वाली इस भर्ती परीक्षा की डेट बदली

Read Also : सुप्रीम कोर्ट का आदेश, देहरादून के इस मिलिट्री कॉलेज में लड़कियों को मिलेगा एडमिशन

यह भी पढ़ें-

एसबीआई बैंक पीओ के 2056 पदों पर भर्ती, जल्दी करें

इंडियन ऑयल में आया 584 पदों पर भर्ती का मौका

ईडब्ल्यूएस स्टूडेंट्स को ग्राफिक एरा ने दिया बड़ा तोहफा

नीट वाले स्टूडेंट्स जरूर भर लें यह फॉर्म, वरना नहीं आएगा परिणाम

विशेष राहतः असिस्टेंट प्रोफेसर के‌ लिए पीएचडी की अनिवार्यता खत्म

Read Also : जेईई मेन स्कोर से सेना में भर्ती, 07 अक्टूबर से टीईएस के आवेदन

Read Also : केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 6300 पद खाली, बिना पीएचडी भर्ती होंगे असिस्टेंट प्रोफेसर

Read Also : अब 06 अक्टूबर को नहीं होगी यूजीसी नेट, डेट्स बदली

Read Also : सीएम धामी ने दी 18 साल तक के बच्चों को सौगात

Read Also : उत्तराखंड में समूह-ग के 423 पदों पर निकली भर्ती

उत्तराखंड विधानसभा में निकली भर्ती, क्लिक करें

सरकारी नौकरी की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Read Also : उत्तराखंड एपीओ भर्ती में संशोधित विज्ञप्ति जारी, अब 21 अक्टूबर तक करें आवेदन

Read Also : 22 प्रतिशत अंकों पर पास की सिविल सेवा परीक्षा, टॉपर शुभम कुमार को मिले 52.04 प्रतिशत अंक

Read Also : 01 अक्टूबर से बदलेगा उत्तराखंड के स्कूलों के खुलने का समय, आदेश जारी

Read Also : सैनिक स्कूलों में एडमिशन के आवेदन शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी

Read Also : उत्तराखंड में बीटेक एडमिशन का मौका, काउंसलिंग शुरू

Read Also : उत्तराखंड में अब एक साल तक वैलिड होंगे आय प्रमाण पत्र, आदेश जारी

Read Also : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा, मिलेंगे एक लाख
Read Also : उत्तराखंड कैबिनेट बैठक के सभी फैसले यहां पढ़ें
Read Also : लड़कियों के लिए एनडीए के आवेदन शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी
Read Also : कोचिंग नहीं अपनी तैयारी से पास की सिविल सेवा परीक्षा, बनी आईएएस

Read Also : इन वाहनों की खरीद पर मिलेगी 7500 से 50 हजार तक की छूट, जानिये कैसे

Read Also : उत्तराखंड की लखवाड़ परियोजना 29 साल बाद फिर शुरू होगी

Read Also : उत्तराखंड में 12वीं के 100 टॉपर्स को मिलेगी स्कॉलरशिप
Read Also : उत्तराखंड में इस भर्ती के पद और आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी
Read Also : कोविड में पैरेंट्स को खोने वाले बच्चों को सीबीएसई ने दी फीस में छूट
Read Also : गढ़वाल विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा 24 अक्टूबर को, 25 से करें आवेदन
Read Also : इस राज्य की राजधानी में कोरोना के केस बढ़े, 15 दिन के लिए स्कूल बंद

Read Also : यहां निकली पुलिस भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Read Also : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, जल्दी करें

Read Also : लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह बने उत्तराखंड के राज्यपाल

यह भी पढ़ें-

देश की टॉप-100 यूनिवर्सिटी में फिर शामिल हुआ उत्तराखंड का यह विवि

नवंबर-दिसंबर में होंगी एसएससी की यह चार अहम परीक्षाएं

उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का रिजल्ट जारी, यहां देखें

Read Also : उत्तराखंड टीईटी के लिए आवेदन हुए शुरू, क्लिक करें

Read Also : उत्तर प्रदेश में 284 पदों पर निकली भर्ती, क्लिक करें

Read Also : 10 वीं पास युवाओं के लिए यहां आया 4264 पदों पर भर्ती का मौका
Read Also : उत्तराखंड सरकार खिलाड़ियों को देगी सरकारी नौकरी और स्कॉलरशिप

Read Also : 10वीं पास युवाओं के लिए उत्तराखंड में निकली 581 भर्तियां

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में इन तीन बड़ी भर्तियों में आवेदन की डेट और अधिकतम आयु सीमा बढ़ी

उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, सरकार ने दी एक और बड़ी राहत
गढ़वाल विवि के बाद उत्तराखंड का यह विवि भी बनेगा केंद्रीय

उत्तराखंड में पहली बार वन विभाग में निकली 56 महिला ड्राईवरों की भर्ती

यूकेएसएससी एग्जाम कैलेंडर जारी, यहां देखें परीक्षाओं की डेट्स

10वीं के बाद क्या करें, जिससे आसान हो जाएगी नौकरी की राह

उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन भर्ती का सिलेबस जारी, यहां देखें

एसएससी एग्जाम देने जा रहे युवा जरूर पढ़ें यह खबर, वरना होगी मुश्किल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *