वाह : ग्राफिक एरा की शुभि को मिला 40.67 लाख का पैकेज

Graphic Era University Dehradun में Placement की धूम

grafic era placement

ग्राफिक एरा ने प्लेसमेंट और गेट-2019 में शानदार कीर्तिमान स्थापित करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरुस्कार के साथ सम्मानित किया। सम्मानित किए जाने वालों में 40.67 लाख रूपये का पैकेज पाने वाली बीटेक की छात्रा शुभि मुनियाल और गेट परीक्षा में 29वीं ऑल इण्डिया रैंक पाने वाले छात्र शुभम डोभाल भी शामिल हैं।

सिर्फ इतने अंक पाकर किया सिविल सेवा परीक्षा में टॉप

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित समारोह में ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रो. (डा.) कमल घनशाला ने विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार प्रदान कियेे। कहा कि केन्द्र सरकार की NIRF Ranking की इंजीनियरिंग श्रेणी में आईआईटी रूड़की के बाद उत्तराखंड में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया है। देश भर में 104वीं रैंक दी गई।

22 साल की उम्र में बन गया आईएएस

प्रो. घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी शोध और तकनीकी ज्ञान के लिए देश और विदेश अपना परचम लहरा रहा है और आने वाले समय में नये-नये कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा।

80 की उम्र में इनका कमाल कर देगा आपको हैरान

बीटेक की छात्रा शुभि मुनियाल का अमरिका की प्रसिद्ध कम्पनी एडोब में 40.67 लाख रूपये सालाना के पैकेज पर चयन किया है। शुभि मुनियाल को आज विश्वविद्यालय ने सम्मानित करने के साथ ही 50 हजार का नगद पुरूस्कार प्रदान किया। गेट परीक्षा 2019 में 99.9 पर्सेन्टाइल हासिल कर ऑल इंडिया 29वीं रैंक हासिल करने वाले बी.टेक के छात्र शुभम डोभाल को 25 हजार का नगद पुरूस्कार प्रदान किया।

graphic era university, dehradun, placement, grafic era, graphic era deemed university, geu dehradun, uttarakhand

किस्मत के इतने सितम सहकर अफसर बनी बिटिया

एमबीए में 16 लाख रूपये सालाना का पैकेज पाने वाले ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की किरनप्रीत सलूजा, प्रिया कौशिक, मोहम्मद शाहरूख, सिमरन टण्डन, भूपेन्द्रर सिंह कोश्यारी, रचित सूद, दीपक गुप्ता, मयूर जंग राणा, गौरव भरतरी, किरण नौटियाल, मेघा पण्डित, शिल्पा तिवारी, श्रुति बहुगुणा, शैलेश कुमार पांथी, विवेक राणा को दस-दस हजार का नगद पुरूस्कार प्रदान किया।

जज़्बा : कैब ड्राइवर बन गया सेना में अफसर

बी.टेक में 12 लाख व 10 लाख रूपये का पैकेज पाने वाले ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की आंचल अरोड़ा, कौस्तुभ एस. जादोन, प्रवीण नेगी, साक्षी तिवारी, आशीष राणा, आशिष सिंह, आयुष सक्सेना, हर्षित सहानी, मोहक अग्रवाल, प्रवीण नेगी, राहुल बिष्ट, सार्थक गौतम, मयंक रावत, पारस चन्द, वैभव गुप्ता को दस-दस हजार का नगद पुरूस्कार प्रदान किया।

ऑटो चालक की बेटी बनी जज परीक्षा की टॉपर

गेट परीक्षा में 99.82 पर्सेन्टाइल पाने वाले ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के शुभम राणा, 99.8 पर्सेन्टाइल पाने वाले जयंत शर्मा, 99.7 पर्सेन्टाइल पाने वाले उपेन्द्र सिंह बड़थ्वाल, 99.26 पर्सेन्टाइल पाने वाले वंशिका भारद्वाज, 99 पर्सेन्टाइल पाने वाले पार्थ त्रेहान,  को दस दस हजार का नगद पुरूस्कार प्रदान किया एवं ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के 99.63 पर्सेन्टाइल पाने वाले अनूप नेगी, लोकेश सिंह और मनीष चौहान को दस-दस हजार का नगद पुरूस्कार प्रदान किया।

कभी 300 रुपये की नौकरी करने वाली बन गई 20 लाख की मालकिन

आई.आई.टी. मुम्बई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हार्डवेयर प्रतियोगिता में देश में सर्वोपरी प्रदर्शन करके पहला पुरूस्कार जीतने वाले बी.टेक के छात्र अदिती अग्रवाल, कृतिका विश्वकर्मा, अक्षय श्रीवास्तव, अमन संगल को पांच-पांच हजार का नगद पुरूस्कार प्रदान किया।

कभी भीख मांगने वाली आज देश की पहली ट्रांसजेंडर जज

आई.आई.टी. रूड़की द्वारा आयोजित पोसाइडॅान प्रतियोगिता में बी.टेक के छात्र उज्जवल कुुमार, सर्वज्ञ मिश्रा, मैत्री रावत, सुरभि कुडि़याल को पांच-पांच हजार का नगद पुरूस्कार प्रदान किया।

82 की उम्र में चौटाला का बड़ा कमाल

ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) राकेश कुमार शर्मा और डायरेक्टर रिसर्च प्रो. (डा.) अकुंश मित्तल ने पुरूस्कृृत छात्रों को बधाई दी। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति प्रो. (डा.) आर. सी. जोशी, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डा.) संजय जसोला सभी विभागाध्यक्ष और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन साहिब सबलोक ने किया।

इस आईएएस की कहानी पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *