80 साल की उम्र में मोहनलाल ने किया ऐसा कमाल, आप भी रह जाएंगे हैरान

IGNOU Convocation 2019 से निकली सफलता की अनोखी कहानी

ignou

सोचो, जिस उम्र में लोग जीने की उम्मीद छोड़ दें। स्वास्थ्य साथ न दे, उस उम्र में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक 80 वर्षीय व्यक्ति ने डिग्री हासिल की। जी हां, हम बात कर रहे हैं इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के कानवोकेशन में डिग्री हासिल करने वाले मोहनलाल की। उन्होंने अपनी लगन और जज्बे से मिसाल कायम की है।

मोहन लाल गांधी ONGC से उप महाप्रबंधक के पद से रिटायर हैं। बंटवारे के समय उनका परिवार क्योटा से भारत आया था। वह बताते हैं कि बचपन से ही पढ़ाई का बहुत शौक था। पर पारिवारिक हालातों की वजह से तमन्ना पूरी नहीं हो सकी। छोटे-छोटे काम कर परिवार का गुजारा चलता था। अपनी काबिलियत के बूते उन्हें आईआईटी रुड़की में डिप्लोमा कोर्स में दाखिला मिला।

वह कहते हैं कि सीखने की ललक थी, सो सेवानिवृत्ति के बाद एक अंतहीन सफर पर निकल पड़े। वह इग्नू से एमबीए, टूरिज्म, एनवायरमेंट साइंस एंड सस्टेनेबल डेवलेपमेंट, आपदा प्रबंधन आदि की पढ़ाई कर चुके हैं। वर्तमान में वह इग्नू से सस्टेनेबल साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं। इससे पहले कोलकत्ता से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल की। वह बताते हैं इस पढ़ाई का उन्हें बहुत फायदा हुआ है। वह अपने आसपास के बच्चों को इसी ज्ञान के आधार पर ट्यूशन पढ़ाते हैं। वह नियमित ट्रैकिंग पर जाते हैं और बागवानी की भी उन्हें शौक है। उनका बेटा गौरव राजपुर रोड पर दुकान चलाता है और 14 वर्षीय पोता दक्ष कक्षा 9 में पढ़ रहा है।

ऐसी ही और सक्सेस स्टोरी पढ़ने को क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *