SBI Bank PO के 2000 पदों पर भर्ती का मौका

SBI Bank PO Recruitment 2019 के लिए 22 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

sbi bank PO

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में बैंक प्रॉबेशनरी ऑफिसर(PO) के 2000 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका आया है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो तुरंत आवेदन कर दें। कहीं ऐसा न हो कि मौका हाथ से निकल जाए।

IBPS से अलग एसबीआई अपनी भर्ती प्रक्रिया खुद चलाता है। इसके तहत एसबीआई ने देशभर में बैंक पीओ भर्ती की प्रॉसेस शुरू की है। इसके ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरे दिशा-निर्देश जरूर पढ़ लें।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 2000 पद

सामान्य: 810 पद

ओबीसी: 540 पद

एससी: 300 पद

एसटी: 150 पद

ईडब्ल्यूएस: 200 पद

 

यह योग्यता जरूरी

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 31 अगस्त 2019 तक ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। आवेदक की आयु 01 अप्रैल 2019 को 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु में नियमानुसार छूट होगी। यानी अगर कैंडिडेट एससी, एसटी है तो उसे पांच वर्ष की छूट मिलेगी। अगर ओबीसी है तो उसे तीन वर्ष की छूट मिलेगी। दिव्यांग को 10 से 15 वर्ष तक की छूट का प्रोविजन है।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 02 अप्रैल 2019

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 22 अप्रैल 2019

फीस जमा करने की लास्ट डेट: 22 अप्रैल 2019

SBI Bank PO Pre Exam डेट: 8, 9, 15 और 16 जून 2019

SBI Bank PO Pre Exam Result की डेट: जुलाई के प्रथम सप्ताह में

SBI Bank PO Main Exam की डेट: 20 जुलाई 2019

SBI Bank PO Main Exam Result की डेट: अगस्त के तीसरे सप्ताह में

SBI Bank PO Interview की डेट: सितंबर 2019

SBI Bank PO Final Result की डेट: अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में

 

यह होगा SBI Bank PO Pre Exam Pattern

इस परीक्षा में 100 मार्क्स के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। एक घंटे के भीतर सभी 100 सवालों के जवाब देने होंगे। इसमें इंगलिश लैंग्वेज के 30 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 35 प्रश्न, रीजनिंग एबिलिटी के 35 प्रश्न शामिल हैं। यह एग्जाम ऑनलाइन होगा।

 

यह होगा SBI Bank PO Main Exam Pattern

इसमें 200 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न हल करने के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा। रीजनिंग एवं कंप्यूटर एप्टीट्यूड के 60 अंकों के 45 प्रश्नों को हल करने के लिए एक घंटा मिलेगा। डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रेटेशन के 60 अंकों के 35 सवालों को हल करने के लिए 45 मिनट का समय मिलेगा। जनरल, इकोनोमी, बैंकिंग अवेयरनेस के 40 अंकों के 40 प्रश्नों को हल करने के लिए 35 मिनट का समय मिलेगा। इंगलिश लैंग्वेज के 40 अंकों के 35 प्रश्नों को हल करने के लिए 40 मिनट का समय मिलेगा। यह ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा। इसके बाद डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होगा। इसमें 30 मिनट में 50 अंकों के दो प्रश्नों का जवाब लिखना होगा। दोनों टेस्ट ही ऑनलाइन होंगे।

 

यहां होगी भर्ती की परीक्षा

sbi bank po exam centre

 

SBI Bank PO 2019 Notification पढ़ने को क्लिक करें

SBI Bank PO Online Apply करने के लिए क्लिक करें

 

यह भी पढ़ें-

IDBI में 500 मैनेजर की भर्ती का मौका

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का कैलेंडर देखने को क्लिक करें

उत्तराखंड, हिमाचल में सेना भर्ती का मौका

ONGC में 785 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका

उत्तराखंड पीसीएस-जे में आर्थिक पिछड़ों को आरक्षण, करें आवेदन

SSC CHSL : 3259 पदों पर भर्ती का मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *