वेटरेनेरी की 449 सीटों पर नीट यूजी से दाखिले

All India Veterinary seats पर होगी नीट स्कोर के आधार पर काउंसिलिंग

aipvt

देश के वेटरेनेरी की 449 सीटों पर NEET UG 2019 के स्कोर से ही एडमिशन किए जाएंगे। इन सीटों पर वेटरेनेरी काउंसिल ऑफ इंडिया वीसीआई की ओर से काउंसिलिंग आयोजित कराई जाएगी। वेटरेनेरी काउंसिलिंग के तहत बीवीएससी एवं एनिमल हस्बैंड्री की सीटों पर दाखिले किए जाएंगे।

 

देश में ऑल इंडिया कोटे की 15 प्रतिशत वेटरेनेरी सीटों पर एडमिशन के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू होने वाली है। उम्मीद जताई जा रही है कि वर्ष 2018 की तरह इस साल भी अगस्त में प्रवेश को काउंसिलिंग होगी। यह पूरी तरह से ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी।

 

यह योग्यता है जरूरी

वेटरेनेरी काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए आवेदक की आयु 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी विषय होने जरूरी हैं। इसके साथ ही इंगलिश भी अनिवार्य है।

 

AIPVT काउंसिलिंग 2019 के लिए क्लिक करें

 

यह भी पढ़ें-

नीट से भरी जाएंगी देश की 70,978 एमबीबीएस सीटें

हिंदी मीडियम से पढ़ने वाले अमन ने मेडिकल एग्जाम में तोड़े रिकॉर्ड

नीट काउंसिलिंग की डेट्स हुई जारी, यहां देखें

एम्स एमबीबीएस में दिल्ली के भाविक ने किया टॉप

NEET UG पास करने वालों के लिए अहम खबर

NEET Result : 1 अंक के अंतर से नलिन बने टॉपर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *