बैंकों में 7401 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें

IBPS RRB VIII Recruitment 2019 : 04 जुलाई 2019 तक करें आवेदन

ESAF Small Finance Bank, Banking Job, India, bank jobs for graduation pass in delhi, बैंक भर्ती, sbi bank po bharti, bank job delhi, bank job 2018

देश के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप-ए अधिकारी और ग्रुप-बी कार्यालय सहायक के 7401 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका आया है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो 04 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

 

इन पदों पर होगी भर्ती

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टी परपज)

ऑफिसर स्केल-1 (असिस्टेंट मैनेजर)

ऑफिसर स्केल-2 जनरल बैंकिंग ऑफिसर (मैनेजर)

ऑफिसर स्केल-2 स्पेशलिस्ट ऑफिसर (मैनेजर)

ऑफिसर स्केल-3 (सीनियर मैनेजर)

 

यह योग्यता है जरूरी

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टी परपज): आवेदक की आयु 01 जून 2019 को 18 से 28 वर्ष के बीच होनी  चाहिए। किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। रीजनल लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए।

ऑफिसर स्केल-1 (असिस्टेंट मैनेजर): आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एग्रीकल्चर, वेटरेनेरी, फॉरेस्ट्री, हॉर्टिकल्चर आदि में बैचलर डिग्री वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।

ऑफिसर स्केल-2 जनरल बैंकिंग ऑफिसर (मैनेजर) : आवेदक की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री हो। एग्रीकल्चर, वेटरेनेरी, फॉरेस्ट्री, हॉर्टिकल्चर वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।

ऑफिसर स्केल-2 स्पेशलिस्ट ऑफिसर (मैनेजर) : आवेदक की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बैचलर डिग्री, कम से कम एक साल का अनुभव। अगर सीए है तो वह भी आवेदन कर सकते हैं।

ऑफिसर स्केल-3 (सीनियर मैनेजर) : आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री हो। एग्रीकल्चर, वेटरेनेरी, फॉरेस्ट्री, हॉर्टिकल्चर वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 18 जून 2019

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 04 जुलाई 2019

ऑफिसर स्केल-1 के पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण: 21 जुलाई से 26 जुलाई 2019

कार्यालय सहायक का पूर्व प्रशिक्षण: 27 जुलाई से 01 अगस्त 2019

IBPS RRB Pre Online Exam : ऑफिसर स्केल-1 के लिए 03, 044 और 11 अगस्त 2019, कर्यालय सहायक के लिए 17, 18 और 25 अगस्त 2019

IBPS Pre Exam Result की डेट: अगस्त-सितंबर 2019

IBPS Online Main Exam की डेट: ऑफिसर स्केल-22 सितंबर 2019 और ऑफिस असिस्टेंट 29 सितंबर 2019

 

भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को क्लिक करें

जॉब की और जानकारी को क्लिक करें

दाखिलों की जानकारी को क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *