NEET पास करने वालों के लिए अहम खबर, जरूर पढ़ें

MCI ने जारी किया Screening Test (Amendment) Regulations 2019

अगर आपने भी राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा (NEET) दी है, तो आपके लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरूरी है। भारत के बाहर विदेशी चिकित्सा संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए NEET परीक्षा के स्कोर अब पूरे तीन साल के लिए मान्य होंगे।

ये घोषणा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से की गई है।
जारी MCI राजपत्र (Gazette) अधिसूचना के अनुसार NEET के स्कोर, NEET के रिजल्ट की घोषणा की तारीख से तीन वर्ष तक के लिए मान्य होंगे।

इसके साथ ही अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि ये अनुच्छेद (clause) आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशन की तारीख से लागू होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशन की तारीख 14 मार्च, 2019 है। पुराने अनुच्छेद ने विदेश में अध्ययन करने के लिए NEET अनिवार्य कर दिया है।

अब अनुच्छेद में नए बदलाव के अनुसार उम्मीदवार विदेश में संस्थान में प्रवेश लेने के लिए रिजल्ट घोषित होने की तारीख से तीन साल तक अपने NEET स्कोर का उपयोग कर सकते हैं। विदेशी संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए वीजा और वित्त प्रबंधन जैसे कई चीजों के लिए औसतन 6 से 12 महीने लगते हैं। NEET स्कोर तीन साल के लिए वैध बनाने से उम्मीदवारों को कम से कम तीन साल का समय मिल जाएगा।

NEET UG की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *