DAV Dehradun Admission : 15 से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

DAV BA, B.Sc, B.Com Admission 2019 इस बार भी मेरिट से ही होंगे

dav college dehradun

डीएवी पीजी कॉलेज मे बीए बीएससी बीकॉम प्रथम वर्ष प्रवेश प्रक्रिया मे रजिस्ट्रेशन 15 जून से 24 जून तक होंगे। मुख्य नियंता मेजर अतुल सिंह, डॉ.गोपाल छेत्री, डॉ. जेबीएस रौथान, डॉ. अखिलेश बाजपाई, डॉ. डॉ पुनीत सक्सेना तथा डॉ हरिओम शंकर आदि की उपस्थिति में छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिष्ट महासचिव शूरवीर सिंह चौहान तथा विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया कि स्नातक प्रथम वर्ष के लिए पंजीकरण दिनांक 15 जून 2019 से 24 जून तक होगा।

26 और 27 जून को विद्यार्थियों को त्रुटि सुधार के लिए समय दिया जाएगा। 29 जून को मेरिट वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। 01 जुलाई से स्नातक स्तर के प्रवेश प्रारंभ हो जाएंगे।

कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने बताया कि नए सत्र के शुरू होते ही 11 जुलाई 2019 से स्नातक कक्षाओं का पठन-पाठन प्रारंभ करने का प्रयास है, जिसके लिए 01 जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी।

डीएवी कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ हरिशंकर ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही एक साथ प्रारंभ होंगे। स्नातक स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया प्रत्येक वर्ष की भांति मेरिट के आधार पर ही होगी। जिसके लिए विद्यार्थी ऑनलाइन जाकर फॉर्म भर सकता है। साथ ही महाविद्यालय से मेरिट फॉर्म खरीद कर भी भर सकता है।

डीएवी का ऑनलाइन फॉर्म भरने को क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *