AIIMS MBBS में दिल्ली के भाविक बंसल टॉपर

AIIMS MBBS 2019 Result हुआ जारी

Aiims topper
AIIMS टॉपर भाविक बंसल अपनी फैमिली के साथ.

एम्स में एमबीबीएस एडमिशन के लिए हुई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। नीट 2019 में देश मे दूसरा स्थान हासिल करने वाले दिल्ली के भाविक बंसल ने इस परीक्षा में पूरे देश मे टॉप किया है।

इस बार चार स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। हालांकि विषय आधारित पर्सेंटाइल में अंतर होने के कारण चारों को ओवरऑल 1 से 4 तक की रैंक मिली है। जबकि रैंक 5वीं से लेकर 36वीं रैक पाने वाले 32 स्टूडेंट्स की पर्सेंटाइल 99.99 के करीब आई है।

100 पर्सेंटाइल के साथ भाविक बंसल ने बॉयोलॉजी, केमेस्ट्री और फिजिक्स में पूरे 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। जबकि जीके में उन्हें 99.9728473 पर्सेंटाइल मिले। पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर में रहने वाले भाविक सुबह 6 से रात एक बजे तक पढ़ाई करते थे और महज छह घंटे सोते हैं। भाविक सोशल मीडिया से दूर रहते हैं और इंटरनेट का प्रयोग महज पढ़ाई के लिए करते हैं।

इस बार मौजूदा सीट से करीब तीन गुना ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है। इनमें दिल्ली के अलावा भुवनेश्वर, ऋषिकेश, भोपाल, देवगढ़, गोरखपुर, जोधपुर, कल्याणी, मंगलगिरी, नागपुर, पटना, रायबरेली, रायपुर, तेलंगाना और बठिंडा एम्स शामिल हैं। 25 और 26 मई को आयोजित प्रवेश परीक्षा में 3 लाख 38 हजार 457 स्टूडेंट्स शामिल थे। इनमें सर्वाधिक 1 लाख 80 हजार 934 छात्राएं थीं।

1150 सीटों के लिए हुई परीक्षा में इस बार 11,380 स्टूडेन्ट्स परीक्षा पास की है। इनमें 7,352 लड़के, 4027 लड़कियां व एक ट्रांसजेंडर शामिल है। दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक अगस्त से सभी एम्स में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

यह रही AIIMS MBBS Cut Off
Gen – 99.31
OBC – 98.74
SC – 92.16
ST – 90.35

AIIMS MBBS Result देखने को क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *