NEET Result : 1 अंक के अंतर से नलिन बने देश के टॉपर

NTA NEET 2019 Result हुआ घोषित, 720 में से 701 अंक पाकर नलिन खंडेलवाल बने टॉपर

Neet toppers

NEET Exam 2019 के पहले टॉप 50 में उत्तराखंड (NEET 2019 Topper UG in Uttarakhand) का कोई भी छात्र नहीं है। परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था जबकि 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।

NTA NEET 2019 Toppers List
नलिन खंडेलवाल 701
भाविक बंसल 700
अक्षत कौशिक 700
स्वास्तिक भाटिया 696
अनंत जैन 695
भाट सार्थक राघवेन्द्र 695
माधुरी रेड्डी जी 695
ध्रुव कुशवाहा 695
मिहिर राय 695
राघव दूबे 691

टॉप टेन लिस्ट में केवल माधुरी रेड्डी इकलौती फीमेल कैंडिडेट हैं। इन्हे सातवीं रैंक मिली है।माधुरी रेड्डी तेलंगाना राज्य से हैं। इन्हें 720 में से 695 अंक मिले हैं। वहीं, दूसरी टॉप महिला कैंडिडेट मध्य प्रदेश की कीर्ति अग्रवाल हैं जिन्हें 15वीं रैंक मिली है। इन्हें 720 में से 690 अंक मिले हैं।

पूरे देश से 14,10,755 छात्रों ने यह परीक्षा दी थी और इसमें से 7,97,042 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। नीट परीक्षा 154 नगरों में, 11 भाषाओं में और 2,546 केंद्रों पर पांच एवं 20 मई को आयोजित कराई गई थी।

टॉपर ने बनाई सोशल मीडिया से दूरी
नलिन ने सोशल मीडिया और स्मार्ट फोन से दूरी बनाए रखी। नलिन के मुताबिक, वह कभी सोशल मीडिया पर नहीं रहे। स्मार्ट फोन भी कभी यूज नहीं किया। सिर्फ नॉर्मल फोन इस्तेमाल करते थे। नीट में टॉप करने वाले नलिन को अब एम्स के एग्जाम का इंतजार है। उन्हें इसमें भी अव्वल आने की उम्मीद है। नलिन के पिताराकेश पीडियाट्रीशियन औरमां विनीता गाइनकोलॉजिस्टहैं। भाई निहित जोधपुर से एमबीबीएस कर रहा है।

NEET UG  की और अप्डेट्स के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *