22 प्रतिशत अंकों पर पास की सिविल सेवा परीक्षा, टॉपर शुभम कुमार को मिले 52.04 प्रतिशत अंक

UPSC Civil Service Exam Candidates Marks(यूपीएससी सिविल सेवा एग्जाम 2020 ‌कैंडिडेट्स मार्क्स) : हाल ही में जारी हुआ है यूपीएससी सीएसई का रिजल्ट

संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा 2020(Civil Service Exam 2020) का अंतिम परिणाम जारी किया है। इसमें बिहार के शुभम कुमार ने पूरे देश में पहली रैंक हासिल की थी। अब यूपीएससी ने सभी कामयाब हुए कैंडिडेट्स के मार्क्स जारी किए हैं। टॉपर शुभम ने परीक्षा में 52.04 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जबकि सबसे अंतिम कैंडिडेट ने केवल 22.97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

 

पहली और दूसरी रैंक में दो अंकों का अंतर

सिविल सेवा परीक्षा में इस बार पहली और दूसरी रैंक के कैंडिडेट्स के बीच महज दो अंकों का अंतर रहा है। शुभम कुमार ने जहां 1054 अंक हासिल किए हैं तो दूसरे स्थान पर रही जागृति अवस्थी ने 1052 अंक हासिल किए हैं।

 

2025 अंकों की होती है परीक्षा

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा कुल 2025 अंकों की होती है। इसमें 1750 अंकों की लिखित परीक्षा होती है। जबकि 275 अंकों का इंटरव्यू होता है।

 

22.97 प्रतिशत अंक वाले भी हुए पास

सिविल सेवा परीक्षा की कटऑफ कैसी रही होगी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज 22.97 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विश्वजीत चौधरी का नाम चयन सूची के अंतिम उम्मीदवार के तौर पर दर्ज हुआ है। वह ओबीसी पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी में हैं। उन्होंने परीक्षा में 2025 में से 465 अंक हासिल किए हैं।

 

टॉप-20 कैंडिडेट्स की रैंक और उनके अंक

1- शुभम कुमार – 1054

2- जागृति अवस्थी – 1052

3- अंकिता जैन – 1051

4- यश जलूका – 1046

5- ममता यादव – 1042

6- मीरा के – 1041

7- प्रवीन कुमार – 1041

8- जीवानी कार्तिक- 1040

9- अपाला मिश्रा – 1031

10- सत्यम गांधी – 1028

11- देवयानी – 1024

12- मिथुन प्रेमराज – 1024

13- गौरव बुडानिया – 1023

14- करिश्मा नायर – 1021

15- रिया डाबी – 1021

16- अर्थ जैन – 1021

17- सार्थक अग्रवाल – 1017

18- राधिका गुप्ता – 1017

19- शास्वत त्रिपुरारी – 1017

20- पी श्रीजा – 1015

 

यूपीएससी कैंडिडेट्स की पूरी मार्क्स लिस्ट देखने को क्लिक करें

Read Also : सैनिक स्कूलों में एडमिशन के आवेदन शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी

Read Also : उत्तराखंड में बीटेक एडमिशन का मौका, काउंसलिंग शुरू

Read Also : उत्तराखंड में अब एक साल तक वैलिड होंगे आय प्रमाण पत्र, आदेश जारी

Read Also : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा, मिलेंगे एक लाख
Read Also : उत्तराखंड कैबिनेट बैठक के सभी फैसले यहां पढ़ें
Read Also : लड़कियों के लिए एनडीए के आवेदन शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी
Read Also : कोचिंग नहीं अपनी तैयारी से पास की सिविल सेवा परीक्षा, बनी आईएएस

Read Also : इन वाहनों की खरीद पर मिलेगी 7500 से 50 हजार तक की छूट, जानिये कैसे

Read Also : उत्तराखंड की लखवाड़ परियोजना 29 साल बाद फिर शुरू होगी

Read Also : उत्तराखंड में 12वीं के 100 टॉपर्स को मिलेगी स्कॉलरशिप
Read Also : उत्तराखंड में इस भर्ती के पद और आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी
Read Also : कोविड में पैरेंट्स को खोने वाले बच्चों को सीबीएसई ने दी फीस में छूट
Read Also : गढ़वाल विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा 24 अक्टूबर को, 25 से करें आवेदन
Read Also : इस राज्य की राजधानी में कोरोना के केस बढ़े, 15 दिन के लिए स्कूल बंद

Read Also : यहां निकली पुलिस भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Read Also : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, जल्दी करें

Read Also : लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह बने उत्तराखंड के राज्यपाल

यह भी पढ़ें-

देश की टॉप-100 यूनिवर्सिटी में फिर शामिल हुआ उत्तराखंड का यह विवि

नवंबर-दिसंबर में होंगी एसएससी की यह चार अहम परीक्षाएं

उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का रिजल्ट जारी, यहां देखें

Read Also : उत्तराखंड टीईटी के लिए आवेदन हुए शुरू, क्लिक करें

Read Also : उत्तर प्रदेश में 284 पदों पर निकली भर्ती, क्लिक करें

Read Also : 10 वीं पास युवाओं के लिए यहां आया 4264 पदों पर भर्ती का मौका
Read Also : उत्तराखंड सरकार खिलाड़ियों को देगी सरकारी नौकरी और स्कॉलरशिप

Read Also : 10वीं पास युवाओं के लिए उत्तराखंड में निकली 581 भर्तियां

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में इन तीन बड़ी भर्तियों में आवेदन की डेट और अधिकतम आयु सीमा बढ़ी

उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, सरकार ने दी एक और बड़ी राहत
गढ़वाल विवि के बाद उत्तराखंड का यह विवि भी बनेगा केंद्रीय

उत्तराखंड में पहली बार वन विभाग में निकली 56 महिला ड्राईवरों की भर्ती

यूकेएसएससी एग्जाम कैलेंडर जारी, यहां देखें परीक्षाओं की डेट्स

10वीं के बाद क्या करें, जिससे आसान हो जाएगी नौकरी की राह

उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन भर्ती का सिलेबस जारी, यहां देखें

एसएससी एग्जाम देने जा रहे युवा जरूर पढ़ें यह खबर, वरना होगी मुश्किल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *