पिता ने सड़क पर चाय बेचकर पढ़ाया, अब बेटे व्योम ने डंका बजाया

संघर्ष में तपकर आई सोने जैसी चमक, व्योम को मिली आईआईटी दिल्ली में केमिकल इंजीनियरिंग

iit admission vyom gupta

जब मन में कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है। देहरादून के ऋषिकेश के रहने वाले गुप्ता परिवार के बेटे ने भी ऐसे ही मिसाल कायम की है। व्योम गुप्ता को हाल ही में आईआईटी दिल्ली में केमिकल इंजीनियरिंग में दाखिला मिला हे।

होनहार व्योम ने बचपन से ही अपना लक्ष्य अटल और निश्चय दृढ़ कर दिया था। यही वजह रही कि परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति कभी व्योम के आगे बाधा नहीं बन पाई। पिछले डेढ़ दशक से रेलवे रोड पर सड़क किनारे चाय की ठेली लगाने वाले संजय गुप्ता का सीना आज बेटे व्योम की इस उपलब्धि पर चौड़ा हो गया। हो भी क्यों नहीं आखिर एक चाय वाले के बेटे ने देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी में अपनी कठिन लगन और परिश्रम के बूते प्रवेश जो पाया है।

दो भाइयों में सबसे बड़े व्योम गुप्ता पढ़ाई में बचपन से ही होशियार रहे। हाईस्कूल परीक्षा में व्योम ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में टॉप कर अपने बुलंद होंसले का परिचय दे दिया था। वर्ष 2018 में व्योम इंटरमीडिएट परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सिटी टॉपर बने थे। व्योम को चयन गत वर्ष ही इंजीनियरिंग के लिए एनआईटी जयपुर में हो गया था, उन्होंने यहां इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश भी ले लिया था। मगर, व्योम की मंजिल तो कुछ और ही थी। व्योम गुप्ता ने आईआईटी के लिए अपनी तैयार जारी रखी। इस वर्ष व्योम ने जेईई एडवांस में 2045 रैंक व मेंस में 4642 रैंक हासिल कर आखिर आईआईटी में प्रवेश पा ही लिया। व्योम ने आईआईटी दिल्ली में केमिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया है। तीन जुलाई को व्योम दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

व्योम ने बताया कि ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एसएस भंडारी व अन्य शिक्षकों ने हमेशा उनका मार्गदर्शन किया। पिता संजय गुप्ता और मां आरती गुप्ता ने उन्हें हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और उन्हें कभी कोई कमी महसूस नहीं होने दी। व्योम ने बताया कि उन्होंने प्रतिदिन छह से आठ घंटे का समय अपनी पढ़ाई को दिया। बड़ी बात यह है कि व्योम ने आज तक कभी कोचिंग नहीं ली। व्योम ने बताया कि उन्होंने सेल्फ स्टडी से ही तैयारी की। ऑनलाइन पाठ्यक्रम से उन्हें काफी मदद मिली। व्योम की इस कामयाबी पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

यह भी पढ़ें-

वंशिका को बीटेक के बाद मिला 26.21 लाख का पैकेज

हिंदी मीडियम से पढ़कर अमन में मेडिकल एग्जाम में तोड़े रिकॉर्ड

पढें- खेलों में चैंपियन, पढ़ाई में अव्वल रागिनी की कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *