उत्तराखंड बोर्ड : 31 जुलाई तक भरें परीक्षा फॉर्म

Uttarakhand Board Exam 2020 की तैयारियां हुईं शुरू

Uttarakhand Board, Exam, 10th, 12th, uk board form, uk board 10th exam, uk board 12th exam, उत्तराखंड बोर्ड, एग्जाम

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं एग्जाम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इन एग्जाम्स के लिए 31 जुलाई 2019 तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। वहीं, प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट 14 अगस्त तय की गई है।

इसके लिये अलग-अलग शुल्क भी जमा करना होगा। उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया 2020 में होने वाली परीक्षा को लेकर आवेदन पत्र जमा करने की तिथि घोषित कर दी है। हाईस्कूल रेगुलर स्टूडेंट्स के लिये परीक्षा शुल्क 200 रुपये और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिये 600 रुपये है। इसी तरह इंटरमीडिएट में रेगुलर स्टूडेंट्स के लिये परीक्षा शुल्क 350 रुपये और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिये 700 रुपये निर्धारित किया गया है। 10वीं और 12वीं के रेगुलर स्टूडेंट्स 31 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे।

प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिये आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त है। इससे संबंधित जानकारी परिषद की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी है। आवेदन पत्र बीईओ की जांच के बाद इन्हें मुख्य शिक्षा अधिकारियों को सौपेंगे। इसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी हाईस्कूल और इंटर रेगुलर के आवेदन पत्र 20 अगस्त और प्राइवेट के आवेदन पत्र चार सितंबर तक बोर्ड कार्यालय में जमा कराएंगे।

बोर्ड परीक्षाओं की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *