DAV Dehradun की मेरिट पर लगी रोक, नई जारी होगी

DAV Dehradun Merit List में 318% वाले भी थे शामिल

dav college dehradun

डीएवी पीजी कॉलेज की पहली मेरिट जारी होने के बाद विवादों में आ गई। मेरिट में कई स्टूडेंट्स की परसेंटेज 300 से भी ऊपर चली गई। बीए की मेरिट में तो एक स्टूडेंट ने 318% मार्क्स लिये हैं। लिहाजा, कॉलेज ने फिलहाल मेरिट लिस्ट हटा दी है। अब कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से नई मेरिट जारी की जायेगी।।।

डीएवी पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए जिन विद्यार्थियों ने आवेदन के लिए पंजीकरण किया था उनकी एक निश्चित तिथि के बाद मेरिट लिस्ट को निकाला गया था। लेकिन बहुत से विद्यार्थियों के पंजीकरण करते समय ओएमआर में बहुत अधिक त्रुटियां पाई गई,जिसके कारण उनका प्रतिशत 300 और उससे अधिक तक चला गया था |

किसी भी विद्यार्थी का अहित ना हो और वह अपने हक से वंचित ना रह जाए। इसलिए डीएवी कॉलेज में प्राचार्य डॉ.अजय सक्सेना, मुख्य नियंता मेजर अतुल सिंह तथा डॉ एचएस रंधावा, डॉ. एस के सिंह, डॉ. प्रशांत सिंह और डॉ अमित शर्मा आदि के साथ छात्र संघ तथा विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में यह निश्चय किया गया कि 8 जुलाई 2019 शाम 4:00 बजे तक सभी विद्यार्थियों को पुनः त्रुटि सुधार का मौका दिया जा रहा है यह अंतिम मौका होगा।

डीएवी की और जानकारी को क्लिक करें
एसजीआरआर पीजी कॉलेज एडमिशन को क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *