DAV Merit 2019 : 81% से कम पर बीएससी नहीं

DAV PG College Dehradun Merit List 2019 हुई जारी

dav college dehradun

डीएवी पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम के लिए जिन स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था, उनकी पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है।

बीए प्रथम वर्ष के लिए 69% सामान्य सीट, 61.80% ओबीसी, 55.60% एससी, 63% एस. टी से कम कम पर प्रथम लिस्ट में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। बीएससी प्रथम 81% सामान्य से कम पर प्रथम लिस्ट में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। इसी प्रकार, बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए 75% सामान्य से कम पर प्रवेश नहीं मिल पाएगा।

Dav college merit, dav dehradun, dav pg college, dehradun, admission, dav merit 2019, dav cutoff, dav ba admission, dav bsc admission, dav bcom admission, डीएवी एडमिशन, डीएवी मेरिट

डीएवी पीजी कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ हरिओम शंकर ने बताया एडमिशन महाविद्यालय में 9 जुलाई 2019 से सुबह 9:30 से 1:30 बजे तक बीए बीएससी बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश लिए जा सकते हैं। मेरिट लिस्ट में आए हुए स्टूडेंट्स को कॉलेज के मुख्य कार्यालय से आवेदन पत्र लेकर उसे पूर्ण रूप से भरकर साथ ही मूल प्रमाण पत्रों को लेकर आना आवश्यक है।

प्रिंसिपल डॉ. अजय सक्सेना ने बताया कि 5 जुलाई 2019 को पहली मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। उसे देखकर स्टूडेंट्स समय से प्रवेश ले लें। पहली मेरिट लिस्ट के लिए 4 दिन का समय 9 से लेकर 12 जुलाई दिया गया है। उसके बाद बची हुई सीटों की सेकंड मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

ऑटोमेशन सेक्शन इंचार्ज डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि मेरिट लिस्ट को बनाने में बहुत ही सावधानी बरती गई है। स्टूडेंट्स को त्रुटि सुधार के लिए भी समय दिया गया था। उसके उपरांत भी कुछ स्टूडेंट्स के फॉर्म में त्रुटियां रह गई थी, जिनका निराकरण कर दिया गया है।

SGRR PG College Dehradun की मेरिट लिस्ट देखने को क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *