पढिये – खेलों में चैंपियन, पढ़ाई में अव्वल रागिनी की कहानी

CBSE 10th Result में उत्तराखंड में छठां स्थान हासिल करने वाली रागिनी पन्त है अलग

Cbse topper ragini

मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है।
पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।।

तीन साल से स्कूल की बेस्ट एथलीट रागिनी पंत ने सोमवार को आए 10वीं के नतीजों में भी स्कूल में टॉप कर मिसाल कायम कर दी। रागिनी जितनी खेलों में प्रतिभा रखती है, उतनी ही पढ़ाई में भी है। रागिनी अपनी इस कामयाबी से बेहद खुश हैं।

देहरादून में इंजीनियरिंग व मेडिकल कोचिंग संस्थान अचीवर्स क्लासेज के सीईओ मनु पंत एवं तनुजा पंत की इकलौती बेटी रागिनी खेलों में हर साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। वह अपने स्कूल में तीन साल से लगातार बेस्ट एथलीट का खिताब जीत रही हैं। इसके अलावा ऑल राउंडर ट्रॉफी और बेस्ट एक्टिंग का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। इस साल 10वीं में 98.4% अंक हासिल किए हैं।

खास बात यह है कि तीन विषयों में 100-100 अंक हासिल किए हैं। रागिनी का कहना है कि वह इंजीनियर बनना चाहती हैं। उनकी इस कामयाबी पर दादी मनोरमा पंत भी बेहद खुश हैं। रागिनी ने उत्तराखंड में छठा जबकि देहरादून में चौथा स्थान हासिल किया है।

Read Also-
CBSE 10 : उत्तराखंड में 189 स्टूडेंट्स टॉप-10 में
CBSE 10 : 13 स्टूडेंट्स ने किया पूरे देश मे टॉप
CBSE Result : गलत कॉपी जांचने वालों पर गिरेगी गाज
CBSE 12th : उत्तराखंड के टॉप-10 स्टूडेंटस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *