12वीं, ग्रेजुएशन के बाद यहां आया दाखिले का मौका

Doon University Entrance 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू

Doon university courses

अगर आप 12वीं के बाद एडमिशन की राह देख रहे हैं या फिर ग्रेजुएशन के बाद पीजी करना चाहते हैं तो उत्तराखंड की दून यूनिवर्सिटी में मौका है। दून यूनिवर्सिटी ने नए सेशन के एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यहां एंट्रेंस के आधार पर दाखिले दिए जाएंगे।

दून यूनिवर्सिटी में इस साल पहली बार ज्योग्राफी और जियोलॉजी में भी पीजी कोर्स की शुरुआत हुई है। इसके अलावा संस्कृत में भी डिप्लोमा करने का मौका है। यूनिवर्सिटी के मुताबिक, एमबीए और एग्जीक्यूटिव एमबीए में ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर अलग से प्रवेश किए जाएंगे।

Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट : 11 मई 2019
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 05 जून 2019
एडमिट कार्ड जारी होने की डेट : 10 जून 2019

प्रवेश परीक्षा डेट : 16 जून 2019
एंट्रेंस रिजल्ट जारी होने की डेट : 24 जून 2019
फर्स्ट फेज की काउंसलिंग डेट : 17 जुलाई से 20 जुलाई 2019

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 800 रुपये
एससी, एसटी : 400 रुपये

 

यहां होगी प्रवेश परीक्षा
देहरादून

हरिद्वार

दिल्ली

लखनऊ

पटना

नैनीताल

हल्द्वानी

 

किस कोर्स में कितनी सीटें
बैचलर ऑफ डिजाइन 30
बीकॉम ऑनर्स 40
बीएससी ऑनर्स फिजिक्स/एमएससी इंटिग्रेटेड फिजिक्स 40
बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री/एमएससी इंटिग्रेटेड केमिस्ट्री 40
बीएससी ऑनर्स मैथ्स/एमएससी इंटिग्रेटेड मैथ्स 40
बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस/एमएससी इंटिग्रेटेड कंप्यूटर साइंस 40
बीए ऑनर्स/ एमए इंटिग्रेटेड मीडिया एंड कम्यूनिकेशन 50
बीबीए/एमबीए इंटिग्रेटेड 40
बीए ऑनर्स/एमए स्पेनिश (इंटिग्रेटेड) 25
बीए ऑनर्स/एमए जर्मन (इंटिग्रेटेड) 25
बीए ऑनर्स/एमए चाइनीज (इंटिग्रेटेड) 25
बीए ऑनर्स/एमए जैपेनीज (इंटिग्रेटेड) 25
बीए ऑनर्स/एमए फ्रेंच (इंटिग्रेटेड) 25
बीए ऑनर्स इंगलिश 25
बीएससी ऑनर्स/एमएससी इकोनोमिक्स(इंटिग्रेटेड) 50
एमएससी एनवायरमेंटल साइंस 20
एमएससी एनवायरमेंट स्पेशलाइजेशन इन नेचुरल 20
एमटेक एनवायरमेंट टेक्नोलॉजी 20
एमए मीडिया एंड कम्यूनिकेशन स्टडीज 40
एमबीए 60
एग्जीक्यूटिव एमबीए 25
एमए स्पेनिश 25
एमए जर्मन 25
एमए चाइनीज 25
एमए जैपेनीज 25
एमए फ्रेंच 25
एमए इंगलिश 25
एमए इकोनोमिक्स 20
एमए साइकोलॉजी 20
एमए सोशल वर्क 20
एमए सोशल एंथ्रोपोलॉजी 20
मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फार्मेशन साइंस 20
मास्टर ऑफ ज्योग्राफी 20
मास्टर ऑफ जियोलॉजी 20
पीएचडी एनवायरमेंट साइंस 10
पीएचडी मैनेजमेंट 07
पीएचडी केमिस्ट्री 02
पीएचडी फिजिक्स 03
पीएचडी मैथ्स 10
सर्टिफिकेट इन स्पेनिश 30
सर्टिफिकेट इन जर्मन 30
सर्टिफिकेट इन चाइनीज 30
सर्टिफिकेट इन जैपेनीज 30
सर्टिफिकेट इन फ्रेंच 30
सर्टिफिकेट इन संस्कृत 30

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को क्लिक करें

एडमिशन की और जानकारी को क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *