उत्तराखंड के इस विश्वविद्यालय ने 50 हजार से ₹2 लाख तक घटाई फीस

SGRR University Admission 2019 के लिए बड़ा मौका

Sgrr university

भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान श्री गुरु राम राय एजुकेन मिशन द्वारा छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत देते हुए संस्थान द्वारा संचालित श्री गुरु राम राय विवविद्यलाय प्रबन्धन ने इस वर्ष विभिन्न कोर्सेज की फीस में भारी कटौती कर दी है। विभिन्न कोर्सज़ की फीस में कटौती के बाद छात्र-छात्राओं को पिछले साल की तुलना में इस साल करीब 50 हज़ार रुपये से दो लाख चालीस हज़ार रुपये तक कम फीस देनी होगी। कम फीस का लाभ उत्तराखण्ड सहित पूरे दे के छात्र-छात्राओं को मिलेगा।

इसके अलावा छात्राओं, सैन्य परिवारों व एसजीआरआर स्कूलों से 12वीं पासआउट बच्चों व निर्धन परिवार के बच्चों को सामान्य छूट के अलावा विवविद्यालय के नियमानुसार अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। विवि के कुलपति डॉ पीताम्बर प्रसाद ध्यानी ने कहा कि श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के चेयरमैन एवम् श्री गुरु राम राय विवि के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने बड़ा कदम उठाते हुए उत्तराखण्ड एवम् देश के अन्य प्रान्तों के बच्चों को बड़ी राहत दी है।

एमबीए व बीबीए के शुल्क में गत वर्ष की तुलना में इस साल एक लाख बीस हज़ार रुपये की कटौती की गई है। लगभग इतनी ही कटौनी एमसीए व बीसीए के कोर्सेज की फीस में भी की गई है। बीएससी एग्रीकल्चर व होर्टीकल्चर में लगभग डेढ़ लाख एवम् फार्मा कोर्सेज में दो लाख चालीस हज़ार रुपये की कटोती की गई है।

एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के अन्तर्गत 125 स्कूल संचालित हैं। स्कूली शिक्षा से उच्च शिक्षा के सफर को और सरल व उद्देयपूर्ण बनाने के ध्येय से एसजीआरआर विवि की स्थापना वर्ष 2017 में की गई। एसजीआरआर प्रबन्धन के पास काफी समय से यह सुझाव आ रहे थे कि आर्थिक तंगी के कारण कई गरीब व जरूरतमंद छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए छात्र-छात्राओं के लिए फीस में कुछ रियायत की जाए।

इसी कड़ी में उच्च शिक्षा की फीस में यह कटौती की गई है। उत्तराखण्ड एवम् देश के अन्य प्रान्तों के छात्र-छात्राओं को हायर एजुकेशन में प्रबन्धन, एग्रीकल्चर, फार्मा, एजुकेन, कम्प्यूटर एप्लीकेन एण्ड इंफोरमेन टेक्नोलॉजी, ह्यूमैनिटीज़ एण्ड सोशयल साइंसेज़ जैसे 45 कोर्सेज में कम फीस से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का लाभ मिलेगा।

एसजीआरआर विवि प्रबन्धन इस वर्ष से कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट), उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन रोकने, पहाड़ों में कृषि एवम् फलोत्पादन को प्रोत्साहित करने, स्वरोजगार के नए अवसर पैदा करने का भी कार्य कर रहा है। विवि प्रबन्धन ने इस र्वा से मेधावी छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा, एसएसबी, एनडीए, सीडीएस, ओटीए, विधि परीक्षाओं सहित सरकारी नौकरी की तैयारी करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया है।

उपरोक्त फीस में भारी छूट के अलावा छात्राओं, सैनिक परिवारों व एसजीआरआर स्कूलों से 12वीं पासपाउट व अति गरीब परिवार के बच्चों को सामान्य छूट के अलावा अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। यदि एसजीआरआर विवि में किसी कोर्स को करने के लिए भाई-बहन एक साथ प्रवेश लेते हैं तो बहन को ट्यूशन फी में 25 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी। पिछले साल की तुलना में इस साल छात्र-छात्राओं को विभिन्न कोर्सेज में पूरे कोर्स के लिए 50 हज़ार रुपये से लेकर दो लाख चालीस हज़ार रुपये तक कम फीस अदा करनी होगी।

One thought on “उत्तराखंड के इस विश्वविद्यालय ने 50 हजार से ₹2 लाख तक घटाई फीस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *