CBSE 10th Result : 13 स्टूडेंट्स ने किया पूरे देश मे टॉप

CBSE Board Result में टॉपर्स ने सबको चौंकाया

Cbse 10 result

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में एक साथ 13 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। इतनी बड़ी संख्या में टॉपर्स को देखकर सब हैरान हैं। इन सभी स्टूडेंट्स ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं।

क्षेत्रवार रिजल्ट के अनुसार त्रिवेंद्रम (99.85%) चेन्नै (99%) और अजमेर रीजन (95.89%) पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। लेकिन टॉपर्स की लिस्ट में टॉप 3 में 28 स्टूडेंट्स देहरादून रीजन के हैं। देहरादून रीजन ने इस बार भी देश का टॉपर दिया है। इससे पहले 10वीं में देहरादून ने टॉपर दिए थे।

यह हैं देश के 13 टॉपर स्टूडेंट्स, जिनके हैं 499 मार्क्स
सिद्धार्थ पैंगोरिया – नोएडा
दिव्यांश वाधवा – नोएडा
योगेश कुमार गुप्ता – जौनपुर, यूपी
अंकुर मिश्रा – गाज़ियाबाद, यूपी
वत्सल वार्ष्णेय – मेरठ, यूपी
मान्या – भटिंडा, पंजाब
आर्यन झा – जामनगर
तरु जैन – जयपुर
भावना एन शिवदास – केरल
ईश मदान – गाज़ियाबाद
दिवजोत कौर जग्गी – अम्बाला, हरियाणा
अपूर्व जैन – गाज़ियाबाद
शिवानी एल – नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *