SGRR University में स्पोर्टस् कोटे के लिए 10% सीटें आरक्षित

स्कूल स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए ट्यूशन फीस में 10 से 50% की छूट

SGRR University dehradun

उत्तराखण्ड में खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए श्री गुरु राम राय विवि प्रबन्धन ने एक अनूठी पहल की है। वर्तमान सत्र से एसजीआरआर विवि में प्रवेश लेने वाले स्पोर्ट्स कोटे के छात्र-छात्राओं के लिए 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित कर दी गई हैं। वहीं स्पोर्ट्स कोटे में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को सामान्य छात्रों की तुलना में 10 से 50 प्रतिशत ट्यूशन फीस में छूट दी जाएगी।

स्पोर्ट्स कोटे का लाभ उन छात्र-छात्रा खिलाड़ियों को ही मिल पाएगा, जिन्होंने स्कूल स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर, जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय या राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिस्पर्धा में पदक जीता हो। ऐसे खिलाड़ी प्रधानाचार्य व अन्य सम्बन्धित अधिकारी का प्रमाण पत्र दिखाकर छूट का लाभ ले पाएंगे। यह जानकारी विवि के कुलपति डॉ पीताम्बर प्रसाद ध्यानी ने दी।

उत्तराखण्ड में खेल व खिलाडियों की अपार सम्भावनाएं को देखते हुए एसजीआरआर विवि इस सत्र खिलाड़ियों के लिए लीग से हटकर कुछ अलग करने जा रहा है। विवि प्रबन्धन ने एथलेटिक्स, तीरंदाजी, मुक्केबाजी, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, फुटबॉल, क्रिकेट, जिमनेस्टिक, हॉकी, कराटे, शूटिंग, हैंडबॉल, जूड़ो, ताइक्वांडो, टेनिस, वॉलीबॉल, रेसलिंग आदि खेलों के लिए पर्याप्त खेल मैदान तैयार करवा रहा है। साथ ही इन खेलों के खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग देने के लिए नेनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला से कोच हायर किए जा रहे हैं।

अन्तर्राषट्रीय स्तर के खेल मैदान बनाने के लिए एसजीआरआर विवि प्रबन्धन ने कई नामचीन संस्थानों के साथ विमर्श किया है। इस मुहिम के पीछे एसजीआरआर विवि प्रबन्धन की यह मंशा है कि मेधावी खिलाड़ि़यों को बेहतर से बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएं। ताकि ऐसे खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें।

एसजीआरआर प्रबन्धन के पास देहरादून में बड़े-बड़े मैदान उपलब्ध हैं। इन संसाधनों का सकारात्मक उपयोग कर खेल व खिलाड़ियों के लिए बेहतर सम्भावनाएॅ तलाशी गई हैं। एसजीआरआर प्रबन्धन ने अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप खेलकूद के मैदानों को तैयार करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की है। यहां पर खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं व कोचिंग मिल पाएगी।

एसजीआरआर विवि प्रबन्धन का यह प्रयास रहेगा कि खिलाड़ियों को खेल के लिए अच्छे से अच्छे मैदान, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला के कोच व बेहतर से बेहतर ख्ेलकूद सामग्री उपलब्ध कराई जाए। आप जल्द ही देखेंगे कि एसजीआरआर विवि खिलाड़ियों को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराएगा, जहां से खिलाड़ी प्रशिक्षण लेकर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड की प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *