इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला, 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

25 नवंबर से की गई तैयारी के बीच सरकार ने फिर ‌लिया बंदी का फैसला

school

कोविड काल में शिक्षण संस्थानों को खोलने पर लगातार मंथन किया जा रहा है। लेकिन परिस्थितियां ऐसी नहीं बन पा रही हैं कि शिक्षण संस्थान खोले जाएं। जिन राज्यों में खुल भी रहे हैं, वहां कोविड के मामले बढ़ने के बाद फिर बंद किए जा रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में स्कूल, कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थानों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बता दें कि राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण राज्य सरकार ने इस वर्ष तक प्रदेश भर में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। इससे पहले 11 नवंबर से 25 नवंबर तक राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में विशेष अवकाश की घोषणा की गई थी। वहीं, 25 नवंबर के बाद शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने की तैयारी थी। लेकिन, राज्य में संक्रमण के मामले में अचानक बढ़ोतरी होने के कारण इस वर्ष के अंत तक सभी स्कूल, कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

 

चार जिलों में नाइट कर्फ्यू

हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। राज्य के शिमला, मंडी, कांगड़ा, और कुल्लू जिलों में 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। हिमाचल में 26 नवंबर से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी।

 

यह भी पढ़ें

श्रीदेव सुमन विवि में निकली भर्तियां, यहां क्लिक करें

उत्तराखंड में सेना भर्ती का बड़ा मौका, यहां देखें पूरी जानकारी

SBI में पीओ के 2000 पदों पर भर्ती का बड़ा मौका

12वीं पास युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने निकाली बड़ी भर्ती

यहां आया असिस्टेंट प्रोफेसर के 918 पदों पर भर्ती का मौका

उत्तराखंड में ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए 854 पदों पर निकली भर्ती

किया है उत्तराखंड सहायक अध्यापक भर्ती को आवेदन, जरूर पढ़ें यह खबर

CTET की नई डेट्स जारी, यहां देखें

उत्तराखंड में सहायक अध्यापक के 1431 पदों पर निकली भर्तियां

यहां ‌आया सीधी भर्ती का मौका, जल्दी करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *