उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के इस फैसले से हजारों युवाओं को मिली राहत, जानने के लिए क्लिक करें

UKSSSC Uttarakhand : युवाओं को मिलेगा बेहतर मौका

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(uksssc) ने युवाओं को कई बड़ी राहत दी हैं। जिनसे एक ओर जहां कैंडिडेट्स को अप्लाई करने में आसानी होगी तो दूसरी ओर उन्हें सरकार की दी हुई सुविधा का लाभ भी मिल सकेगा।

1- Admit Card ई-मेल पर
29 नवंबर 202 को होने जा रही सहायक लेखाकार परीक्षा के लिए 8327 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इनमें से अभी तक 6000 ने ही अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए हैं। कैंडीडेट्स की मुश्किलों को देखते हुए आयोग ने प्रत्येक के ई-मेल आईडी पर भी प्रवेश पत्र का लिंक भेज दिया है। कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद भी अगर परेशानी हो तो टोलफ्री नंबर 9520991174, 9520991172 पर कॉल कर सकते हैं।

2- डीपीएड वाले भी कर सकेंगे LT के लिए आवेदन
सहायक अध्यापक(एलटी) भर्ती परीक्षा में अभी तक केवल बीपीएड वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर पा रहे थे। जबकि आयोग के संज्ञान में तमाम ऐसे युवा आए हैं, जो कि डीपीएड/व्यायाम रत्न में डिप्लोमा/डिग्री धारक हैं, जिनके लिए आवेदन के फॉर्मेट में विकल्प नहीं था। लिहाजा, ऐसे युवाओं के लिए भी आवेदन फॉर्मेट में विकल्प बना दिया गया है। हालांकि आयोग ने यह भी साफ किया है कि किसी अर्हता या डिप्लोमा की समकक्षता प्रमाणित करने का पहला दायित्व उम्मीदवार का ही है। अभिलेख सत्यापन के समय उन्हें समकक्षता का प्रमाण लेकर आना होगा। डिप्लोमा की समकक्षता का अंतिम निर्णय माध्यमिक शिक्षा विभाग का होगा।

3- आश्रितों को छूट का विकल्प
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन के प्रोफाइल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का विकल्प दे दिया है। आयोग सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक, त्रुटिवश यह विकल्प नहीं मिल पा रहा था। अब इस श्रेणी के उम्मीदवार सरकार से निर्धारित छूट का लाभ लेकर अपने आवेदन पत्र भर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *