उत्तराखंड में सेना भर्ती का बड़ा मौका, कोरोना का टेस्ट कराने पर ही मिलेगी एंट्री

Uttarakhand Army Bharti 2020 : 04 दिसंबर 2020 तक है ऑनलाइन आवेदन का मौका

women in army

Covid-19 महामारी के बीच उत्तराखंड में सेना भर्ती(Army Bharti) का सुनहरा मौका आया है। अगर आप भी सेना में जाना चाहते हैं तो इसके लिए 04 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सेना भर्ती रैली 20 दिसंबर 2020 से 02 जनवरी 2021 तक वीसी जीबीएस कैंप, कोटद्वार में आयोजित की जाएगी। इस रैली में देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार जिलों के युवा हिस्सा ले सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन होने के बाद 05 और 06 दिसंबर को ई-मेल के माध्यम से कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे। ध्यान रहे, जो कैंडिडेट पहले इस भर्ती के लिए एप्लाई कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करना होगा।

इस रैली से सेना में सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर जनरल ड्यूटी आईडीजी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती की जाएगी। रैली में शामिल होने के लिए आवेदक की आयु 17.6 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का कम से कम ४५ प्रतिशत अंकों के साथ १०वीं पास होना जरूरी है। प्रत्येक विषय में कम से कम ३३ प्रतिशत अंक होने चाहिएं। आवेदक की हाइट कम से कम १६३ सेंटीमीटर हो और वजन कम से कम ४८ किलोग्राम हो।

रैली के दौरान यह प्रमाण पत्र ले जाने जरूरी
भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को अपने सभी असली प्रमाण पत्र, उनकी दो प्रमाणित कॉपियां साथ ले जानी होंगी। इसके अलावा एडमिट कार्ड ले जाना होगा। सभी एजुकेशन सर्टिफिकेट ले जाने होंगे। डोमिसाइल, कास्ट सर्टिफिकेट, रिलीजन सर्टिफिकेट, स्कूल कैरेक्टर सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, अविवाहित होने का प्रमाण पत्र, 20 पासपोर्ट साइज फोटो ले जाने होंगे। ध्यान रहे कि बैंक खाता संख्या, पैन कार्ड और आधार नंबर देना अनिवार्य है।

कोविड-19 की वजह से इन नियमों का जरूर पालन करें
-रैली से 48 घंटे पहले कैंडिडेट को कोविड जांच करानी होगी, इसकी रिपोर्ट लेकर ही रैली स्थल पर एंट्री मिलेगी।
-कैं​डिडेट को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य है। घर से निकलते वक्त इस एप का स्क्रीनशॉट बनाना होगा। इसी प्रकार रैली स्थल पर भी इसकी जांच की जाएगी।
-रैली में फेस मास्क, हैंड ग्लव्स, हैंड सैनिटाइजर और अपनी पानी की बोतल लेकर जाना अनिवार्य है।
-कैंडिडेट को बुखार, खांसी या नाक बहने की शिकायत हुई तो उसे रैली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
-कैंडिडेट को खुद और अपने माता-पिता के साइन किया हुआ नो रिस्क सर्टिफिकेट लेकर रैली स्थल पर आना होगा। इस सर्टिफिकेट की फॉर्मेट वेबसाइट पर उपलब्ध है।

For more details, contact on :-
ARO (Assistant Recruiting Officer) – 7417799317

सेना भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने को क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें
जॉब्स की और जानकारी के लिए क्लिक करें

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *