CAT 2020, 29 नवंबर को, इन बातों का रखें खास ध्यान

CAT 2020 के लिए IIM ने जारी की जरूरी गाइडलाइंस

exam

मैनेजमेंट दाखिलों की सबसे मुश्किल प्रवेश परीक्षा कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी CAT 2020 का आयोजन देशभर में 29 नवंबर को होने जा रहा है। आईआईएम(IIM) ने सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कैट की वेबसाइट पर यह गाइडलाइंस देखी जा सकती हैं। कोविड-19 के चलते इस साल अलग से गाइडलाइंस जारी की गई हैं।

 

यह करें

-सबसे पहले तो अपना एडमिट कार्ड एक A–4 साइज के पेपर पर प्रिंट कर लें।

-यह भी ध्यान रहे कि इस पर जब तक आपकी फोटो या सिग्नेचर नहीं होंगे, तब तक यह वैलिड नहीं माना जाएगा।

-परीक्षा केंद्र के लिए निकलने से पहले एक और वैलिड आईडी प्रूफ अपने साथ जरूर रख लें।

-सुबह के सेशन के लिए 07 बजे, आफ्टरनून सेशन के लिए 11 बजे और ईवनिंग सेशन के लिए 03 बजे तक हर हाल में परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं।

-CAT 2020 Admit Card पर वही फोटो पेस्ट करें जो आपने कैट एप्लीकेशन फॉर्म पर लगाई हो। इससे वेरिफिकेशन में आसानी रहती है और किसी प्रकार की समस्या नहीं आती।

 

यह न करें

-एग्जाम देते समय किसी भी प्वॉइंट पर कीबोर्ड का इस्तेमाल न करें। इससे आपका कंप्यूटर सिस्टम लॉक हो जाएगा।

-गाइडलाइंस में दिए सामान के अलावा और कोई भी चीज साथ कैरी न करें जिससे समस्या आए। जैसे- ज्वैलरी, खाने का सामान आदि।

-किसी भी प्रकार के गैजेट साथ न ले जाएं जैसे- मोबाइल फोन्स, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, वॉलेट आदि।

 

कब और कैसे होगा CAT 2020

इस बार की कैट परीक्षा तीन शिफ्ट्स में होगी। पहली शिफ्ट 8.30 से 10.30 के बीच, दूसरी शिफ्ट 12.30 से 2.30 के बीच और तीसरी शिफ्ट शाम को 4.30 से 6.30 के बीच होगी। पेपर के तीन सेक्शन एमसीक्यू टाइप होंगे और कुछ हिस्सा नॉन एमसीक्यू टाइप होगा। बाकी विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

 

CAT की और अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Jobs की जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *