अगर आपकी भी है इकलौती कन्या संतान तो सीबीएसई दे रहा है यह स्कॉलरशिप

सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप(CBSE Single Girl Child Scholarship) 2020 के लिए आवेदन हुए शुरू

cbse, scholarship

अगर आपकी भी इकलौती कन्या संतान है तो सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से आपकी बेटी को स्कॉलरशिप ऑफर की जा रही है। इसके लिए आप 10 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। CBSE स्कूलों से 2020 में 10वीं पास करने वाली गर्ल स्टूडेंट्स 12वीं की पढ़ाई के लिए ‘CBSE मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड’ के लिए आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा जिन स्टूडेंट्स ने 2019 में स्कॉलरशिप के लिए अप्लाय किया था, वे भी इसे रीन्यू कर सकते हैं।

 

10 दिसंबर तक करें आवेदन

इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स 10 दिसंबर तक अपने आवेदन जमा करने होंगे। इस बारे में जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टूडेंट्स को एप्लीकेशन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी 28 दिसंबर को या उससे पहले जमा करनी होगी। बोर्ड ने यह भी साफ किया कि आखिरी तारीख के बाद प्राप्त हुई हार्ड कॉपी जमा नहीं की जाएगी।

 

हर महीन मिलेंगे 500 रुपये

CBSE का मकसद इस योजना के तहत मेधावी सिंगल गर्ल चाइल्ड को स्कॉलरशिप पहुंचाना है। जिन्होंने CBSE 10वीं की परीक्षा 60 प्रतिशत या ज्यादा मार्क्स के साथ पास की है। यह राशि योग्यता के आधार पर वितरित की जाती है। इसके तहत हर महीने 500 रुपये की राशि प्रदान की जाती है। योजना के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप का भुगतान दो सालों के लिए किया जाएगा।

 

Jobs की जानकारी के लिए क्लिक करें

आपके काम की बात के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *