उत्तराखंड में ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए निकली 854 पदों पर भर्तियां

यूकेएसएसएससी(UKSSSC) भर्तियां 2020- 08 जनवरी 2021 तक है ऑनलाइन आवेदन का मौका

uksssc job

 

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UKSSSC) ने ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए 854 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन सभी पदों के लिए 10 नवंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने जा रहे हैं। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो इसके लिए 08 जनवरी 2021 तक एप्लाई कर सकते हैं।

इन सभी पदों के आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी ओटीआर करना होगा। इसके बिना आवेदन नहीं कर पाएंगे। आवेदन करते वक्त सभी जानकारियां सही तरीके से भरें। रजिस्ट्रेशन में अगर किसी उम्मीदवार को कठिनाई आती है तो वह 9520991172, 9520991173, 9520991174, 6399990138, 6399990139, 6399990140, 6399990141 पर ‌कॉल कर सकते हैं।

अगर कोई गलती हो गई तो उसमें करेक्शन का मौका नहीं मिलेगा। इसके बाद पुराने आवेदन को निरस्त कर दोबारा आवेदन करना होगा। यह भर्ती समाज कल्याण विभाग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उद्योग विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, राज्य निर्वाचन आयोग, सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग आदि  में की जा रही है।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या – 854 पद

सहायक समाज कल्याण अधिकारी-35

छात्रावास अधीक्षक-3

सहायक समीक्षा अधिकारी-3

सहायक चकबंदी अधिकारी-4

संवीक्षक-1

संरक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर-9

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी-292

सुपरवाईजर-34

मैट्रनकेयर सह हॉस्टल इंचार्ज-16

सहायक स्वागती-6

सहायक प्रबंध उद्योग-70

ग्राम विकास अधिकारी-381

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की Date – 10 नवंबर

ऑनलाइन आवेदन की Last Date – 08 जनवरी 2021

परीक्षा शुल्क जमा कराने की Last Date – 10 जनवरी 2021

लिखित परीक्षा की संभावित Date – मई 2021

 

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी- 300 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग, ईडब्ल्यूएस- 150 रुपये

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदकों की आयु 01 जुलाई 2020 को 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उत्तराखंड के आरक्षित वर्ग को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आवेदकों को अलग-अलग पदों के हिसाब से संबंधित विषयों में ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। नीचे दिए गए नोटिफिकेशन पर लिंक करके पूरी जानकारी ली जा सकती है।

 

भर्ती का नोटिफिकेशन हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें

भर्तियों की और जानकारी के लिए क्लिक करें

एडमिशन अपडेट्स के लिए क्लिक करें

One thought on “उत्तराखंड में ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए निकली 854 पदों पर भर्तियां

  1. There is no website for fillin the form for HCS – J Exam. It is better either you give full information ar do not misguide with half baked story . No admission form, no. details of requisite , modalities to be complied .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *