Good News : कर्मचारियों को दीवाली बोनस, गरीबों को 100 रुपये में पानी का कनेक्शन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों के लिए अहम घोषणाएं

cm uttarakhand trivendra singh rawat

प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में पहली बार मनाए गए राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को कई अहम खुशियों की सौगात दीं। मुख्यमंत्री ने एक ओर जहां शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों के समर्पण को याद किया तो दूसरी ओर प्रदेश को देश के फलक पर श्रेष्ठ राज्यों में शामिल करने का संकल्प भी दोहराया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकारी अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस मिलेगा।  शहरी क्षेत्रों के गरीबों को महज 100 रुपये में पानी का कनेक्‍शन मिलेगा। सीएम ने कहा भ्रष्‍टाचार पर अंकुश के लिए नया हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। वहीं, सीमांत जनपदों में 11 पुलिस आउटपोस्‍ट बनेंगी। जिला विकास प्राधिकरणों में मानचित्र पास करने की प्रक्रिया को शिथिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्‍य की निर्यात नीति बनाई जाएगी। ग्रीष्‍मकालीन राजधानी गैरसैंण के ढांचागत विकास के लिए मास्‍टरप्‍लान तैयार करने को मुख्‍यमंत्री की अध्‍यक्षता में कमेटी गठित होगी।

उत्तर प्रदेश से अलग होकर 09 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया उत्तराखंड सोमवार को 21वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। इस मौके पर राजधानी देहरादून समेत राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार सुबह देहरादून में राज्य स्थापना दिवस पर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पुलिस लाइन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के साथ रैतिक परेड में शिरकत की। राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री की ओर से की कई घोषणाएं की गई।

दोपहर साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री देहरादून से गैरसैंण के लिए रवाना हुए । वह भराड़ीसैंण स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद विधानसभा परिसर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस दौरान वहां कुछ घोषणाएं भी कीं। मुख्यमंत्री 10 नवंबर की सुबह सात बजे सारकोट गांव पहुंचेंगे, जहां से वह पैदल दूधातोली पहुंचकर पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर में वह भराड़ीसैण में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की ये घोषणाएं

  • गैरसैंण में कौशल विकास योजना के अंतर्गत सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी।
  • नगर पंचायत गैरसैंण में आंतरिक मार्गों, नालों आदि के निर्माण को स्वीकृति।
  • नगर पंचायत गैरसैंण के लिए 3500 लीटर क्षमता के ट्रैक्टर ट्राली और टैंकर क्रय करने की स्वीकृति।
  • विकासखण्ड गैरसैंण में मशरूम कम्पोस्ट उत्पादन यूनिट की स्थापना की जाएगी।
  • राजकीय इंटर कॉलेज गैरसैंण में 2 मॉडर्न आदर्श लैब को स्वीकृति।
  • बचपन प्रोजेक्ट में जिले के 40 आंगनबाड़ी केंद्रों को शामिल किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में मिनी सोलर प्लांट के माध्यम से बिजली, शौचालय, पानी, फर्नीचर, झूले, अलमारी, शिक्षाप्रद खिलौने, फ्लोर टाईलें, वॉल पेंटिंग, गैस कनेक्शन, यूनिफार्म की व्यवस्था की जाएगी।
  • ग्राम बड़ागांव के हनुमानशिला के समीप से औली पहुंचने के लिए वैकल्पिक मोटर मार्ग का नवनिर्माण किया जाएगा। पहले चरण में 15 किलोमीटर की स्वीकृति दी जाती है।
  • सर्वे के बाद फिजीबिलीटी के आधार पर दुरमी में मत्स्य पालन, नौकायन, विद्युत उत्पादन आदि के लिए मल्टीपरपज तालाब का निर्माण किया जाएगा।
  • राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गोपेश्वर में भूस्खलन के ट्रीटमेंट और पानी की निकासी की व्यवस्था के साथ ही 02 अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण को स्वीकृति।
  • क्लोनल रूट स्टाक पर आधारित उच्च तकनीक युक्त आदर्श सेब बागान की स्थापना की जाएगी।
  • कर्णप्रयाग मण्डी, विकास खण्ड जोशीमठ के बड़ागांव और विकासखण्ड घाट के सलबगढ में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना की जाएगी।
  • नाबार्ड के अंतर्गत विकासखण्ड घाट के मुख्य बाजार का बाढ़ सुरक्षा का कार्य किया जाएगा।
  • पुरसाड़ी में विजयनगर ग्राम की बाढ़ सुरक्षा का कार्य किया जाएगा।
  • कर्णप्रयाग-नौटी पैठाणी मोटर मार्ग से ग्राम गैरोली तक मोटर मार्ग नव निर्माण के दूसरे चरण के 3 किलोमीटर को स्वीकृति। इससे ग्राम गैरोली संयोजित होगा।
  • जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकासखण्ड गैरसैंण के कांसुवा ग्रामसभा पेयजल योजना के लिए धनराशि की स्वीकृति।
  • जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकासखण्ड गैरसैंण के रामड़ामल्ला ग्रामसभा पेयजल योजना के लिए धनराशि की स्वीकृति।
  • जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकासखण्ड गैरसैंण में गोल पेयजल योजना के लिए धनराशि की स्वीकृति।
  • गैरसैंण एवं निकटवर्ती क्षेत्र की पम्पिंग पेयजल योजना को स्वीकृति।

सरकार से जुड़ी और अपडेट्स के लिए क्लिक करें

उत्तराखंड में ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए निकली 854 पदों पर भर्तियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *