किया है उत्तराखंड सहायक अध्यापक(LT) भर्ती को आवेदन, जरूर पढ़ लें यह खबर

UKSSSC LT Bharti 2020 : 04 दिसंबर 2020 तक है ऑनलाइन आवेदन करने का मौका

kaam ki khabar

अगर आपने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की एलटी(LT) सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो यह दो जानकारियां आपके लिए अहम हो सकती हैं। कहीं ऐसा न हो कि जरा सी लापरवाही पर आपको नुकसान हो जाए।

 

पहली जानकारी-

गलत भर दी जानकारी तो दोबारा आवेदन

अगर आपने सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। इसमें कोई जानकारी आपसे गलत भरी गई है। जैसे-सामान्य वर्ग का कैंडिडेट है लेकिन एससी कैटेगरी भर दी गई है तो इसके लिए दोबारा आवेदन ही एकमात्र विकल्प है। UKSSSC के मुताबिक, एक बार फीस जमा होने के बाद भरी गई किसी भी जानकारी में बदलाव या त्रुटि सुधार संभव नहीं है। लिहाजा, ऐसे कैंडिडेट्स को पुराना आवेदन निरस्त करना होगा। इसके बाद नए सिरे से आवेदन करना होगा। इसके लिए फीस भी नए सिरे से दोबारा जमा करानी होगी।

 

दूसरी जानकारी-

सभी विषयों के सिलेबस हुए जारी

यूकेएसएसएससी ने एलटी भर्ती परीक्षा के लिए सभी विषयों के सिलेबस जारी कर दिए हैं। इसके लिए विषयवार यह भी बताया गया ‌है कि कितने सवाल 12वीं, कितने ग्रेजुएशन और कितने बीएड या बीपीएड के सिलेबस से पूछे जाएंगे।

Uttarakhand LT Exam Syllabus देखने को क्लिक करें

भर्तियों की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *