Uttarakhand NEET UG Counseling की डेट्स जारी, यहां देखें

Uttarakhand neet ug admission counseling 2020 : 06 नवम्बर से शुरू होने जा रही है प्रक्रिया

उत्तराखंड के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और डेंटल कॉलेजों में बीडीएस के एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग का पहला चरण 06 नवम्बर 2020 से शुरू होगा। इस बार भी हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल यूनिवर्सिटी ही पूरी काउंसलिंग ऑनलाइन कराएगी। यूनिवर्सिटी की ओर से दूसरे चरण की काउन्सलिंग की डेट्स जल्द जारी की जाएंगी।

MBBS में इन कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन
गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून 175
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर 125
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी 125
हिमालयन मेडिकल कॉलेज, जौलीग्रांट 150 (75 सीटें मैनेजमेंट कोटा)
एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज, देहरादून 150 (75 सीटें मैनेजमेंट कोटा)

BDS में इन कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन
उत्तरांचल डेंटल कॉलेज, देहरादून 100 (50 सीटें मैनेजमेंट कोटा)
सीमा डेंटल कॉलेज, ऋषिकेश 100 (50 सीटें मैनेजमेंट कोटा)

MBBS की ट्यूशन फीस
सरकारी मेडिकल कॉलेज
बांड भरने पर -50,000₹
बांड न भरने पर – 4,00,000₹

एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज
स्टेट कोटा – 9,78,000₹
मैनेजमेंट कोटा – 13,22,000₹

हिमालयन इंस्टीट्यूट, जोलीग्रांट
स्टेट कोटा -13,32,000₹
मैनेजमेंट कोटा – 18,00,000₹

डेंटल कॉलेज – 2,15,000₹

NEET UG 1st ROUND
रजिस्ट्रेशन एंड फीस सबमिशन, चॉइस फिलिंग : 06 नवम्बर से 10 नवम्बर 2020
सीट अलॉटमेंट : 13 नवम्बर 2020
अलॉट सीट पर एडमिशन की लास्ट डेट : 18 नवम्बर 2020

Admission अपडेट्स के लिए क्लिक करें

जॉब्स की जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *