ग्रेजुएट पास के लिए एसबीआई में 8500 भर्तियां, उत्तराखंड में भी 269 पद

SBI Jobs 2020 – 10 दिसंबर 2020 तक कर सकते हैं आवेदन

sbi job

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए अप्रेंटिस के 8500 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो इसके लिए 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन का मौका नहीं मिलेगा।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या – 8500 पद

गुजरात – 480 पद

आंध्र प्रदेश – 620 पद

कर्नाटक – 600 पद

मध्यप्रदेश – 430 पद

छत्तीसगढ़ – 90 पद

पश्चिम बंगाल – 480 पद

ओडिशा – 400 पद

हिमाचल प्रदेश – 130 पद

हरियाणा – 162 पद

पंजाब – 260 पद

तमिलनाडू – 470 पद

पुडुचेरी – 06 पद

दिल्ली – 07 पद

उत्तराखंड – 269 पद

तेलंगाना – 460 पद

राजस्थान – 720 पद

केरल – 141 पद

उत्तर प्रदेश – 1206 पद

महाराष्ट्र – 644 पद

अरुणाचल प्रदेश – 25 पद

असम – 90 पद

मणिपुर – 12 पद

मेघालय – 40 पद

मिजोरम – 18 पद

नगालैंड – 35 पद

त्रिपुरा – 30 पद

बिहार – 475 पद

झारखंड – 200 पद

 

उत्तराखंड के किस जिले में कितने पदों पर मौका

Almora- 36 पद

Bageshwar-11 पद

Chamoli-16 पद

Champawat-11 पद

DehraDun-24 पद

Garhwal-36 पद

Haridwar-18 पद

Nainital-15 पद

Pithoragarh-29 पद

Rudraprayag-16 पद

Tehri Garhwal-27 पद

Udham Singh Nagar-20 पद

UttarKashi-10 पद

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक का किया मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। आवेदक की आयु 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

 

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस – 300 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग – कोई शुल्क नहीं

 

कैसे होगा चयन

आवेदकों को पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसके साथ ही उन्हें स्थानीय भाषा की परीक्षा भी देनी होगी। इसके बाद उनका चयन अप्रेंटिस के पदों पर हो जाएगा।

 

एसबीआई भर्ती का नोटिफिकेशन देखने को क्लिक करें

एसबीआई अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन को क्लिक करें

 

यह भी पढ़ें-

श्रीदेव सुमन विवि में निकली भर्तियां, यहां क्लिक करें

उत्तराखंड में सेना भर्ती का बड़ा मौका, यहां देखें पूरी जानकारी

SBI में पीओ के 2000 पदों पर भर्ती का बड़ा मौका

12वीं पास युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने निकाली बड़ी भर्ती

यहां आया असिस्टेंट प्रोफेसर के 918 पदों पर भर्ती का मौका

उत्तराखंड में ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए 854 पदों पर निकली भर्ती

किया है उत्तराखंड सहायक अध्यापक भर्ती को आवेदन, जरूर पढ़ें यह खबर

CTET की नई डेट्स जारी, यहां देखें

उत्तराखंड में सहायक अध्यापक के 1431 पदों पर निकली भर्तियां

यहां ‌आया सीधी भर्ती का मौका, जल्दी करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *