PM, Actor तैयार करने वाले इस स्कूल ने शिकायना के लिए बदला नियम

The Voice India Kids शो में धमाल मचा चुकी देहरादून की  शिकायना पढ़ेगी कर्नल ब्राउन कैंब्रिज स्कूल में

Doon Girl Shekinah, देहरादून गर्ल शेकिना, बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री वीपी सिंह, अभिनेता राज कपूर, देहरादून स्कूल, स्टार वाइस किड्स, doon school, dehradun, uttarakhand

जिस स्कूल को देहरादून का सबसे पहला ब्वायज बोर्डिंग स्कूल होने का गर्व प्राप्त है। जिस स्कूल में देश के पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह, मशहूर फिल्म अभिनेता एवं निर्माता राज कपूर, इंडियन नेवी के चीफ विजय सिंह शेखावत, संगीत निर्देशक मदन मोहन जैसी हस्तियां देश को दी हैं। जिस स्कूल में केवल ब्वायज की एंट्री अलाउड है, उस स्कूल ने एक बेटी के लिए अपने नियम बदल दिए हैं। हम बात कर रहे हैं देहरादून के कर्नल ब्राउन कैंब्रिज स्कूल की। यहां पूरे स्कूल में द वाइस इंडिया किड्स फेम शिकायना मुखिया बतौर गर्ल स्टूडेंट इकलौती छात्रा होगी। हाल ही में स्कूल में शेकिना को एडमिशन मिला है।

Doon Girl Shekinah, देहरादून गर्ल शेकिना, बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री वीपी सिंह, अभिनेता राज कपूर, देहरादून स्कूल, स्टार वाइस किड्स, doon school, dehradun, uttarakhand
Shekinah Mukhiya With Dehradun DM Mr. SA Murugation-FB Pic.

Col. Brown Cambridge School की स्थापना 17 मार्च 1926 को कर्नल विलियम ब्राउन ने पांच ब्वायज स्टूडेंट्स के साथ की थी। इस वजह से इस स्कूल को दून का सबसे पहला ब्वायज बोर्डिंग स्कूल होने का गर्व प्राप्त है। कर्नल विलियम ब्राउन ब्रिटिश आर्मी में थे लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्होंने देहरादून में ही स्कूल खोलने की योजना बनाई थी। इसमें वह कामयाब रहे थे।

Doon Girl Shekinah, देहरादून गर्ल शेकिना, बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री वीपी सिंह, अभिनेता राज कपूर, देहरादून स्कूल, स्टार वाइस किड्स, doon school, dehradun, uttarakhand
Doon Girl Shekinah With Uttarakhand Tourism Minister Mr. Satpal Maharaj- FB Pic.

दून की शिकायना मुखिया को इस स्कूल में कक्षा सात में प्रवेश दिया गया है। यह दून का पहला ऐसा स्कूल भी बन गया जो कि को एजुकेशनल न होने के बावजूद गर्ल स्टूडेंट को पढ़ाएगा। शिकायना 12 अप्रैल से इस स्कूल में अपनी क्लास ज्वाइन करेगी।

http://kalamkitab.com/dehradun-girl-shekinah-mukhiya-make-new-history/

लड़कों के स्कूल में लड़की को शिक्षा दिलाने के लिए, माहौल को बेहतर बनाए रखने के लिए स्कूल प्रशासन ने खास इंतजामात किए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में स्कूल मिसाल बनेगा। शिकायना की इस कामयाबी और इस हौसले के पीछे उनके पिता विकास मुखिया का खास योगदान रहा है।

 

Read Also-

पापा की मौत के गम को पार कर चेरब ने लिखी कामयाबी की इबारत

पापा ने चलाया ऑटो, बेटी पढ़कर बन गई ऐसी कि हो गई मिसाल

300 रुपये की नौकरी से बनी 20 करोड़ की मालकिन

इस 14 साल के बच्चे का कारनामा देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *