Ukpsc APO bharti, Police Constable Bharti : आयोग ने जारी किए अपडेट्स
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तीन भर्तियों पर बड़ा अपडेट आया है। जहां दो भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं तो वहीं आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के चयनितों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की डेट्स भी जारी कर सी।
उत्तराखंड एपीओ : अपर्णा बनीं टॉपर
उत्तराखंड सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा-2021 का परिणाम जारी हो गया है। परीक्षा में अपर्णा अवस्थी ने टॉप किया है जबकि प्रनतपाल त्रिपाठी दूसरे और मानसी शर्मा तीसरे स्थान पर रहे हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, एपीओ भर्ती मुख्य परीक्षा का परिणाम एक दिसंबर को जारी हुआ था, जिनके इंटरव्यू 10 से 13 जनवरी के बीच हुए। इसी आधार पर अंतिम परिणाम जारी किया गया है। भर्ती में 61 युवाओं का चयन किया गया है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह परिणाम हाईकोर्ट के एक याचिका पर होने वाले फैसले के अधीन रहेंगे। इस भर्ती में जनरल की कटऑफ 249 अंक रही है जबकि जनरल उत्तराखंड महिला की कटऑफ 250 अंक रही है।
महाधिवक्ता कार्यालय में भर्ती का रिजल्ट जारी
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने महाधिवक्ता कार्यालय परीक्षा के तहत अनुवादक द्विभाषीय का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग के सचिव जीएस रावत के मुताबिक, कुल नौ उम्मीदवारों का चयन किया गया है। अब इन उम्मीदवारों की कंप्यूटर संचालन और अंग्रेजी व हिंदी टाइपिंग की परीक्षा होगी। इसके लिए दो दिसंबर को लिखित परीक्षा हुई थी।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती का अभिलेख सत्यापन 27 से
राज्य लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के तहत अभिलेख सत्यापन का शेड्यूल जारी कर दिया है। 27 फरवरी से सत्यापन शुरू होगा। 28 फरवरी, एक मार्च, दो मार्च और छह मार्च को अभिलेख सत्यापन होगा। उम्मीदवारों को निर्धारित दिन सुबह 9:30 बजे आयोग कार्यालय पहुंचना होगा। दस बजे से सत्यापन शुरू हो जाएगा। सत्यापन के लिए सभी प्रमाण पत्रों की दो स्वप्रमाणित प्रतिलिपियों के सैट ले जाने होंगे। आवेदक को ऑनलाइन आवेदन पत्र की कॉपी, विस्तृत आवेदन पत्र, प्रमाणीकरण पत्रक, इंडेक्स कार्ड ले जाना होगा। दस्तावेज में 10वीं, 12वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट, आरक्षण एवं स्थायी निवास संबंधी प्रमाण पत्र आदि ले जाने होंगे।
Read Also : धामी सरकार की सौगात : देहरादून में यहां 173 करोड़ से बनेगी साइंस सिटी, हुआ करार
Read Also : वेलेंटाइन डे पर पत्नी ने पति को किडनी देकर पेश की मुहब्बत की मिसाल
Read Also : बेरोजगारों के प्रदर्शन का असर : एक्शन में आई धामी सरकार, तत्काल लिए ये फैसले
Read Also : उत्तराखंड के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले की प्रवेश परीक्षा के आवेदन 15 फरवरी से