वेलेंटाइन डे पर पत्नी ने पति को किडनी देकर पेश की मुहब्बत की मिसाल

SMIH Kidney Transplant : श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल में हुआ सफल किडनी ट्रांसप्लांट

Smih

करनी है रब से एक गुजारिश, तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जन्म में साथी हो तुम जैसा, या फिर कभी जिन्दगी ही न मिले..

कोटद्वार निवासी प्रीति ने अपने पति अमिताभ को वेलेंटाइन डे पर किडनी देकर चरितार्थ कर दी। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के यूरोलाॅजी व नैफ्रोलाजी की टीम ने मिलकर वेलेंटाइन डे पर मरीज़ का सफल किडनी प्रत्यारोपण किया। आयुष्मयान योजना के अन्तर्गत मरीज़ का किडनी प्रत्यारोपण किया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में आयुष्मयान योजना के अन्तर्गत पहले भी किडनी प्रत्यारोपण हो चुका है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने पूरी टीम को बधाई दी।

काबिलेगौर है कि कोटद्वार निवासी अमिताभ राणा को लंबे समय से गुर्दा रोग समस्या थी, वह श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ नैफ्रोलोजिस्ट डाॅ आलोक कुमार की देखरेख में पिछले 7 माह से डायलासिस पर थे। पत्नी प्रीति राणा ने आगे आकर मोहब्बत की अजीम मिसाल पेश की। आज के समाज में जहां घरेलू हिंसा, तलाक व पति पत्नी में आपसी समझ व सूझबूझ की कमी के ढेरों मामले प्रकाश में आते हैं। ऐसे में यह मामला समाज के लिए एक नज़ीर है। प्रीति ने वेलेंटाइन डे के दिन पत्नी अमिताभ को किडनी देकर समाज में प्रेम, त्याग, समर्पण व वैवाहिक रिश्ते को निभाने की उत्कृष्ट मिसाल पेश की। किडनी प्रत्यारोपण टीम में डाॅ विवेक विजन, डाॅ कमल शर्मा, डाॅ विमल कुमार दीक्षित, डाॅ आलोक कुमार, डाॅ विवेक रोहिला, डाॅ आशुतोष, डाॅ अपूर्व, किडनी प्रत्यारोपण की समन्वयक सुषमा कोठियाल, अमितव, विजय का विशेष सहयोग रहा।

Read Also : पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें
Read Also : चतुर्थ राज्यस्तरीय आर्चरी (सीनियर) प्रतिस्पर्धा में छाए सोशल बलूनी आर्चरी अकादमी के छात्र
Read Also : उत्तराखंड के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले की प्रवेश परीक्षा के आवेदन 15 फरवरी से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *