सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, ब्राह्मणवाला में चौथी राज्यस्तरीय आर्चरी (सीनियर) चैंपियनशिप का आयोजन आर्चरी एसो. उत्तराखण्ड के तत्वाधान में कराया गया । जिसमें विभिन्न जिलों से तथा आर्मी एवं पुलिस युनिट के 80 से अधिक आर्चरों ने प्रतिभाग किया ।
जिसमें सीनियर इंडियन राउंड में प्रथम सत्यम वर्मा, द्वितीय चैतन्य सती एवं तृतीय आदर्ष आए । ये तीनों ही सोशल बलूनी आर्चरी अकादमी के छात्र हैं । सीनियर रिकर्व राउंड में प्रथम स्थान पर जितेन्द्र (देहरादून) द्वितीय स्थान, कार्तिक (देहरादून) तृतीय स्थान, सुधांषु (देहरादून) ने प्राप्त किया । ये तीनों छात्र भी सोशल बलूनी आर्चरी अकादमी के हैं ।
कम्पाउण्ड राउंड में प्रथम स्थान पर संतोष कुमार (उत्तराखण्ड पुलिस) द्वितीय स्थान, अभिषेक (देहरादून) तृतीय स्थान, मोहन भारद्वाज (पौड़ी) ने प्राप्त किया । कम्पाउण्ड महिला वर्ग में प्रथम स्थान रिसिका, द्वितीय भारती राय, तृतीय अपरा ने प्राप्त किया।
सोषल बलूनी आर्चरी अकादमी के छात्र-छात्रा आदर्ष, सत्यम, चैतन्य, अनुष्का, सुधांषु, कार्तिक, संतोष, रिसिका, भारती तथा अपरा गुजरात में होने वाले 42वें छज्च्ब् सीनियर नेषनल आर्चरी चैम्पियनषिप एकता नगर में 9 से 18 मार्च 2023 में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंघ निदेशक विपिन बलूनी, मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह तोमर, अध्यक्ष आर्चरी एसो. उत्तराखण्ड तथा विषिष्ट अतिथि विश्वकप सिल्वर पदक विजेता मोहन भारद्वाज तथा अंतरराष्ट्रीय आर्चर संदीप कुमार डुकलान भी उपस्थित थे।
स्कूल के निदेशक विपिन बलूनी जी ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि घनुरविद्या का आरम्भ उत्तराखण्ड से ही हुआ तथा भविष्य के ओलम्पियन आर्चर भी इसी भूमि में बनेंगे, बषर्ते मछली की आँख से ध्यान न भटके । स्कूल के प्रिंसिपल पंकज नौटियाल जी ने बच्चो को बताया कि खेल आज की भागती दौड़ती जिन्दगी में सकारात्मकता लाता है। इसी कारण स्कूल के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अच्छा प्रदर्शन कर पा रहें हैं।