Uttarakhand Berojgar Sangh के आह्वान पर देहरादून में जुटे 5000 से ज्यादा युवा। राजपुर रोड जाम की। पुलिस ने किया लाठीचार्ज तो गुस्साए युवाओं ने पत्थर बरसाए
उत्तराखंड में भर्ती धांधलियों की सीबीआई जांच, सख्त नकल कानून, आयोग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जैसी मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के आह्वान पर 5000 से ज्यादा युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किया। देर शाम सरकार एक्शन में आई।
एक्शन-1
जो नकल अध्यादेश 15 फरवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में लाया जाना था, उसे मुख्यमंत्री ने विचलन से मंजूरी दे दी। इसके साथ ही इस उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अध्यादेश 2023 को राजभवन को भेज दिया गया।
एक्शन-2
56 कैंडिडेट्स को ब्लैकलिस्ट करने का नोटिस, दो कर्मचारी सस्पेंड
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) ने पेपर लीक में शामिल पाए गए 56 उम्मीदवारों को ब्लैकलिस्ट करने को नोटिस जारी कर दिया है। उनसे 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। वहीं, आयोग ने पेपर लीक के आरोप में जेल गए दो कर्मचारियों को निलंबित करने के बाद विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी। हरिद्वार एसएसपी की ओर से आयोग को पेपर लीक में शामिल उम्मीदवारों के नामों की सूची उपलब्ध कराई गई है। आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, 08 जनवरी 2023 को हुई पटवारी-लेखपाल भर्ती के पेपर लीक में शामिल 44 कैंडिडेट्स की पहचान हुई है। वहीं, जेई-एई भर्ती की परीक्षा में पेपर लीक में शामिल 12 कैंडिडेट्स की पहचान हुई है। अभी दोनों मामलों की जांच जारी है। इनकी की संख्या बढ़ सकती है। आयोग ने इन 56 उम्मीदवारों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 15 दिन में जवाब मांगा है। इसके बाद इन्हें ब्लैकलिस्ट करके इनकी लिस्ट आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
एक्शन-3
पुराने पेपर नष्ट, नए बनाए जाएंगे
आयोग के मुताबिक, संजीव चतुर्वेदी की देखरेख में पटवारी-लेखपाल भर्ती, फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के पेपर तैयार किए गए थे, जिन्हें नष्ट कर दिया गया है। इस साल किसी भी परीक्षा के प्रश्न पत्र निर्माण में संजीव चतुर्वेदी की भूमिका नहीं रही। आयोग ने संजीव के कार्यकाल के पेपर नष्ट कर दिए हैं। पीसीएस मुख्य परीक्षा के पेपर भी नष्ट किये गए हैं। नए पैनल ने नए पेपर बनाने का काम किया जा रहा है।
एक्शन-4
परीक्षा नियंत्रक को हटाया
सरकार ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) के परीक्षा नियंत्रक सुंदर लाल सेमवाल को बृहस्पतिवार को हटा दिया। उनकी जगह हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह को अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। फिलहाल सेमवाल को बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है।
बेरोजगार संघ की ये हैं मांगें
◆ हाईकोर्ट के जज की निगरानी में भर्तियों में धांधली की सीबीआई जांच।
◆ नकलरोधी कानून आने तक कोई भी भर्ती परीक्षा न हो।
◆ 12 फरवरी को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा टाली जाए।
◆ नकलचियों के नाम सार्वजनिक किए जाएं।
◆ आयोग के अधिकारियों-कर्मचारियों की निष्पक्ष जांच हो।
Read Also : पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें
Read Also : चतुर्थ राज्यस्तरीय आर्चरी (सीनियर) प्रतिस्पर्धा में छाए सोशल बलूनी आर्चरी अकादमी के छात्र
Read Also : उत्तराखंड के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले की प्रवेश परीक्षा के आवेदन 15 फरवरी से