Dehradun Science City : Ucost झाझरा में 25 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण
देहरादून में राज्य की पहली साइंस सिटी बनने जा रही है। उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद(यूकॉस्ट) और राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद(एनसीएसएम) के बीच कोलकाता स्थित हेडक्वार्टर में समझौता हुआ है। 173 करोड़ की लागत से बनने वाली सिटी के निर्माण की जिम्मेदारी एनसीएसएम को ही सौंपी गई है।
कोलकाता में यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत और एनसीएसएम के महानिदेशक एडी चौधरी के बीच साइंस सिटी को लेकर समझौता हस्ताक्षर हुआ। यूकॉस्ट महानिदेशक प्रो. पंत ने साइंस सिटी के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि 173 करोड़ की इस परियोजना की पहली किश्त के तौर पर राज्य सरकार 12 करोड़ 72 लाख रुपये की धनराशि जारी करेगी।
पूर्व में हुए समझौता ज्ञापन में प्रोजेक्ट निर्माण का काम राज्य लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया था। लेकिन भवन निर्माण और वैज्ञानिक उपकरणों, प्रदर्शों तथा अन्य वैज्ञानिक सामग्री व संसाधनों में साम्य एवं एकरूपता लाने के लिए निर्माण की जिम्मेदारी भी एनसीएसएम को ही सौंप दिया गया है। प्रो. पंत ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी का भी आभार जताया।
यूकॉस्ट महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने बताया कि राज्य में चंपावत जिले में साइंस सेंटर और हल्द्वानी में एस्ट्रो पार्क बनेगा। उन्होंने 13 जिलों में प्रस्तावित 13 मुख्यमंत्री लैब ऑन व्हील परियोजना के बारे में भी एनसीएसएम के महानिदेशक एडी चौधरी से विस्तृत चर्चा की। इसके बाद साइंस सिटी देहरादून के आर्किटेक्ट की टीम ने परियोजना की मास्टर प्लानिंग के लिए प्रस्तुतिकरण दिया।
झाझरा स्थित यूकॉस्ट में 25 एकड़ पर बनने वाली साइंस सिटी में मिनी उत्तराखंड की झलक भी दिखेगी। यूकॉस्ट महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने बताया कि यहां कोलकाता की तर्ज पर साइंस म्यूजियम, इंटरप्रेटेशन सेंटर, कनवेंशन सेंटर जैसी सुविधाएं होंगी। उन्होंने बताया कि यहां आने वाले लोग विज्ञान को करीब से महसूस कर सकेंगे।
Read Also : वेलेंटाइन डे पर पत्नी ने पति को किडनी देकर पेश की मुहब्बत की मिसाल
Read Also : बेरोजगारों के प्रदर्शन का असर : एक्शन में आई धामी सरकार, तत्काल लिए ये फैसले
Read Also : उत्तराखंड के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले की प्रवेश परीक्षा के आवेदन 15 फरवरी से