इम्पैला प्रोसीजर मॉर्डन कॉडियोलॉजी उपचार की विश्वस्तरीय देन। इम्पैला प्रोसीजर देश दुनिया के कुछ चुनिंदा नामचीन अस्पतालों में ही उपलब्ध। अब उत्तराखण्ड के मरीजों को आधुनिक हार्ट प्रोसीजर के लिए दिल्ली और मुम्बईं में नहीं जाना होगा
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में कॉर्डियोलॉजी उपचार की अत्याधुनिक तकनीकों के उपचार में एक और उल्लेखनीय व विश्वस्तरीय उपलब्धि जुड़ गई है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ ह्दय रोग विशेषज्ञों की टीम की देखरेख में 74 वर्षीय मरीज़ की इम्पैला प्रोसीजर से हार्ट का उपचार कर नया जीवन दिया है। इम्पैला प्रोसीजर की सुविधा अभी तक केवल दिल्ली,, एनसीआर सहित देश व दुनिया के बड़े नामचीन अस्पतालों में ही उपलब्ध थी। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हार्ट उपचार का इम्पैला प्रोसीजर उपलब्ध होने के बाद उत्तरखण्ड के मरीजों को देहरादून से अन्य राज्यों में जाकर उपचार करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कॉर्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एवम् विभागाध्यक्ष डॉ (कर्नल) सलिल गर्ग ने दी।
74 वर्षीय सेवानिवृत आर्मी ऑफिसर को लंबे समय से हार्ट सम्बन्धित परेशानी थी। हार्ट बीमारी की वजह से मरीज़ के हार्ट की पंपिग धीमी हो गई थी। मेडिकल भाषा में इस बीमारी को सिवियर हार्ट डिसफंक्शन विद कॉरोनरी आर्टरी डिसीस कहते हैं। इस बीमारी के प्रभाव से मरीज़ के दिल का धड़कना बंद भी हो सकता है। एडवांस सेन्टर मेडिकल विशेषज्ञ नई तकनीक के उपचार के लिए इम्पैला प्रोसीजर का प्रयोग करते हैं। इस प्रोसीजर में बैलून व अन्य आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर हार्ट की पंपिंग को सामान्य किया जाता है। 4 घण्टे तक चले सफल प्रोसीजर के बाद मरीज़ को नया जीवन मिला है। प्रासीजर के बाद मरीज़ के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ व मरीज़ को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के सभी डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ ने कॉर्डियालॉजी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी। प्रोसीजर को सफल बनाने में डॉ सलिल गर्ग के मागदर्शन में हुए प्रोसीजर में डॉ साहिल महाजन, डॉ ऋषा शर्मा एवम् डॉ तनुज भाटिया का विशेष सहयोग रहा।
डॉ (कर्नल) सलिल गर्ग ने जानकारी दी कि श्री महंत इन्दिरेश अस्तपताल का कॉर्डियोलॉजी विभाग में कई विश्वविस्तरीय तकनीकों को शामिल किया गया है। कॉर्डियोलॉजी विभाग में 2 डीएम सीटें भी बेहतर स्वास्थ्य सेंवाओं का परिणाम है। हर महीने अस्पताल के कॉर्डियोलॉजी विभाग में 500 से अधिक छोटे-बड़े हार्ट प्रोसीजर किये जा रहे हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में आयुष्मान, ईसीएचएस, सीजीएचएस, ईएसआईसी, गोल्डन कार्ड व हेल्थ इंश्योरेंके अन्तर्गत हार्ट उपचार की सुविधा उपलब्ध है।
Read Also : वाह : केदारनाथ यात्रा में प्रसाद बेचकर महिलाओं ने कमाए 48 लाख
Read Also : उत्तराखंड में सहायक लेखाकार के 661 पदों पर भर्ती का मौका
Read Also : उत्तराखंड में सीएचओ के 664 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें
Read Also : ग्राफिक एरा की बड़ी छलांग : वर्ल्ड इंजीनियरिंग रैंकिंग में ग्राफिक एरा टॉप-400 में
Read Also : एसबीआई में 1422 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें
Read Also : उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के आवेदन हुए शुरू, 894 पदों के लिए निकली भर्ती
Read Also : प्रधानमंत्री मोदी ने दी उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात
Read Also : सीटीईटी 2022 के लिए 31 अक्टूबर से करें आवेदन
Read Also : उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल की भर्ती का मौका, जल्दी करें
Read Also : उत्तराखंड में खत्म होगी राजस्व पुलिस व्यवस्था, यहां पढ़ें कैबिनेट बैठक के सभी फैसले
Read Also : आने वाली है नौकरियों की बाहर, 16 भर्तियों का कैलेंडर जारी
Read Also : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इन 04 भर्तियों का कैलेंडर, देखिये कौन सी परीक्षा कब होगी
Read Also : UKPSC का 23 भर्तियों के लिए फुल प्रूफ प्लान
Read Also : 7000 पदों पर भर्ती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस हफ्ते जारी करेगा कैलेंडर
Read Also : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए एसबीआई में 5212 भर्तियां, जल्दी करें