Job : उत्तराखंड में आया समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती का मौका

UKPSC Uttarakhand Samiksha Adhikari/Sahayak Samiksha Adhikari Bharti (यूकेपीएससी उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती 2021) : 06 सितंबर 2021 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

ukpsc uttrakhand haridwar
File Pic.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(UKPSC) ने उत्तराखंड महाधिवक्ता कार्यालय(Uttarakhand Mahadhiwakta Karyalya) के तहत समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी(Uttarakhand Review Officer/ Assistant Reviev Officer) के पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू कर दिए हैं। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो इसके लिए 06 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या – 17 पद

समीक्षा अधिकारी – 12 पद

सहायक समीक्षा अधिकारी – 05 पद

(रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है।)

 

यह योग्यता जरूरी

समीक्षा अधिकारी- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त वि‌वि से ग्रेजुएशन पास हो। आवेदक की आयु 01 जुलाई 2021 को 21 से 42 वर्ष हो। राज्य सरकार की ओर से एक वर्ष आयु सीमा में छूट दी गई है। इसलिए आयु 21 से 42 वर्ष हो।

सहायक समीक्षा अधिकारी – आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास हो। इसके साथ ही आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विवि से कंप्यूटर में डिप्लोमा या डीओईएसीसी द्वारा ओ सर्टिफिकेट प्राप्त हो। हिंदी में 4000 की डिप्रेशन और अंग्रेजी में 8000 ‌की डिप्रेशन प्रति घंटे की टाइपिंग स्पीड हो। आवेदक की आयु 01 जुलाई 2021 को 21 से 42 वर्ष हो। राज्य सरकार की ओर से एक वर्ष आयु सीमा में छूट दी गई है। इसलिए आयु 21 से 42 वर्ष हो।

 

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस – 176.55 रुपये

एससी, एसटी – 86.55 रुपये

दिव्यांग – 26.55 रुपये

 

ऐसे होगा चयन

आवेदकों को पहले प्री/स्क्रीनिंग परीक्षा पास करनी होगी। इसमें 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा। इस आधार पर चयन किया जाएगा।

 

यहां होगी प्री परीक्षा

हल्द्वानी

हरिद्वार

देहरादून

ऊधमसिंह नगर

अल्मोड़ा

श्रीनगर

 

यह होगा समीक्षा अधिकारी परीक्षाओं का पैटर्न(Uttarakhand Samiksha Adhikari Exam Pattern)

उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी प्री परीक्षा पैटर्न – इसमें 200 अंकों के कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा।

उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा पैटर्न – इसमें कुल तीन पेपर होंगे। पहला पेपर, अंग्रेजी भाषा का होगा, जिसके लिए 200 अंक और तीन घंटे निर्धारित हैं। दूसरा पेपर, हिंदी भाषा का होगा, जिसके लिए 200 अंक और तीन घंटे निर्धारित हैं। तीसरा पेपर, सहायक समीक्षा अधिकारी पद के लिए हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग का होगा, जिसके लिए 10 अंक निर्धारित हैं।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट – 15 अगस्त 2021

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 06 सितंबर 2021

ऑनलाइन फीस जमा कराने की लास्ट डेट – 06 सितंबर 2021

 

यह है उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी प्री परीक्षा सिलेबस(Uttarakhand Samiksha Adhikari Pre Exam Syllabus)

प्रारम्भिक परीक्षा

GENERAL KNOWLEDGE (Objective Type)

Time Allowed: 03 Hours

No. of Questions: 200

(1) General Science

(2) Current Affairs (National & International)

(3) Indian History & World History

(4) Indian Geography & World Geography

(5) Legal Glossary

(6) Legal History

(7) Knowledge of Uttarakhand (History, Geography, Economy &

Polity Based)

(8) Constitution of India

(9) Computer Science & its Applications

Note – Each multiple choice questions shall be of 01 mark.

 

यह है उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा सिलेबस(Uttarakhand Samiksha Adhikari Main Exam Syllabus)

मुख्य परीक्षा

(लिखित प्रकृति परम्परागत प्रकार)

Paper-I

ENGLISH LANGUAGE

Time Allowed: 03 Hours Note- All questions are compulsory.

(1) Word, Phrases, Synonyms, Opposites

(2) Essay

(3) Precis Writing

(4) Grammer

(5) Translation from English to Hindi

(6) Letter writing (formal)

(7) Summary Writing

 

Paper- II HINDI LANGUAGE

Time Allowed: 03 Hours Note- All questions are compulsory.

(1) Word, Phrases, synonyms, Opposites

(2) Essay

(3) Precis Writing

(4) Grammer

(5) Translation from Hindi to English

(6) Letter writing (formal)

(7) Summary Writing

 

Paper-III

Qualifying Nature (Practical) for Only Assistant Review Officer

Time Allowed: 10 Minute

Type writing with minimum speed of 4000 key-depression per hour in Hindi.

Type writing with minimum speed of 9000 key-depression per hour in English.

नोट :

  1. सहायक समीक्षा अधिकारी पद हेतु 10 मिनट की समयावधि के अन्तर्गत कम्प्यूटर पर न्यूनतम 667 की डिप्रेशन की गति से हिन्दी में टंकण परीक्षा ली जायेगी।
  2. सहायक समीक्षा अधिकारी पद हेतु 10 मिनट की समयावधि के अन्तर्गत कम्प्यूटर पर न्यूनतम 1500 की डिप्रेशन की गति से अंग्रेजी में टंकण परीक्षा ली जायेगी।

 

भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के‌ लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें-

यूनियन बैंक में आया 347 पदों पर भर्ती का मौका

उत्तराखंड पीसीएस के आवेदन शुरू, सिलेबस सहित पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू

ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए आईडीबीआई बैंक में 920 पदों पर भर्ती का मौका

उत्तराखंड लोवर पीसीएस भर्ती के आवेदन शुरू, यहां क्लिक करें

यहां आया 129 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका

उत्तराखंड में एलएलबी पास युवाओं के लिए एपीओ भर्ती, क्लिक करें

सरकारी नौकरी की और अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

पढ़ें : Uttarakhand Board Exam 2022 के फॉर्म भरने की डेट बढ़ी, यहां देखें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें-
काम की बात : उत्तराखंड के प्राइवेट स्कूलों की शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर जारी
मौका : किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के आवेदन शुरू, जल्दी करें

UGC हर स्टूडेंट का बनाएगा एकेडमिक क्रेडिट बैंक खाता, यहां समझें यूजीसी की एबीसी

देहरादून की इस यूनिवर्सिटी ने सेशन शुरू होने से पहले शुरू किया कोविड वैक्सीनेशन कैंप

Read Also :- दून यूनिवर्सिटी एडमिशन : शुरू हुए आवेदन, यहां देखें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें-

10वीं पास युवाओं के लिए 25 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती

एनडीए एग्जाम के आवेदन करने वाले 211 कैंडिडेट्स रिजेक्ट, लिस्ट यहां देखें

नाबार्ड में 162 पदों पर निकली अहम भर्ती

यूपी में डीएलएड की दो लाख 42 हजार सीटों के लिए 20 से आवेदन

उत्तराखंड लैब असिस्टेंट भर्ती का सिलेबस हुआ जारी

धामी सरकार ने दी युवाओं को बड़ी सौगात, कैबिनेट बैठक में लिया यह अहम फैसला

देश के 11 बैंकों में निकली क्लर्क की बड़ी भर्ती

10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए इस मंत्रालय में 458 पदों पर भर्ती का मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *