उत्तराखंड में प्रवक्ता के 917 पदों पर भर्ती का मौका

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(UKPSC) प्रवक्ता संवर्ग (सामान्य व महिला) के लिए अब 25 सितंबर के बजाए 10 अक्टूबर 2018 तक कर सकते हैं आवेदन

File Pic.

उत्तराखंड में प्रवक्ता संवर्ग-समूह ‘ग’ के 917 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो तुरंत आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पहले इन सभी पदों पर भर्ती की अंतिम तिथि 25 सितंबर तय की थी लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते वेबसाइट नहीं चल पाई। इसलिए आयोग ने अब आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 अक्टूबर 2018 कर दी है।

 

यह योग्यता जरूरी

सभी पदों के लिए अलग-अलग विषयवार संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है। आवेदक की अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।

 

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी: 135.40 रुपये

एससी, एसटी: 95.40 रुपये

पीएच: 35.40 रुपये

 

ऐसे होगा चयन

सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद चयनितों के इंटरव्यू होंगे। इस आधार पर ही अंतिम चयन परिणाम जारी होगा।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 917

लेक्चरर हिंदी: 121

इंगलिश: 93

संस्कृत: 51

फिजिक्स: 67

केमिस्ट्री: 49

मैथ्स: 73

बायोलॉजी: 71

पॉलिटिकल साइंस: 71

इकोनोमिक्स: 45

हिस्ट्री: 39

ज्योग्राफी: 92

सोशियोलॉजी: 07

कॉमर्स: 02

एग्रीकल्चर: 01

हिंदी महिला ब्रांच: 17

इंगलिश महिला ब्रांच: 20

संस्कृत महिला ब्रांच: 12

फिजिक्स महिला ब्रांच: 23

केमिस्ट्री महिला ब्रांच: 12

बायोलॉजी महिला ब्रांच: 10

पॉलिटिकल साइंस महिला ब्रांच: 12

इकोनोमिक्स महिला ब्रांच: 11

हिस्ट्री महिला ब्रांच: 11

ज्योग्राफी महिला ब्रांच: 06

साइकोलॉजी महिला ब्रांच: 01

 

विषयवार पूरे नोटिफिकेशन देखने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

 

यहां होगी भर्ती की परीक्षा

अल्मोड़ा

हल्द्वानी

काशीपुर

देहरादून

हरिद्वार

श्रीनगर

 

यह भी पढ़ें-

यहां टीचर्स के 1310 पदों पर भर्ती का मौका

Haryana में PCS-J के लिए करें आवेदन

इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर

MPTET 2018: 17 हजार टीचर के पद

UPTET 2018: 95 हजार टीचर के पद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *