हरियाणा में पीसीएस-जे के लिए करें आवेदन

HCS Judicial Branch Examination 2016-17 की हरियाणा लोक सेवा आयोग(HPSC) ने बढ़ाई डेट, 30 सितंबर 2018 तक कर सकते हैं आवेदन

hpsc pcsj

हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने हरियाणा में सिविल जज(जूनियन डिविजन) की परीक्षा के आवेदन की डेट बढ़ा दी है। अगर आप भी आवेदन ये चूक गए हैं तो तुरंत आवेदन कर सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स ने पहले आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन की जरूरत नहीं है। एचपीएससी ने पहले इसके आवेदन मांगे थे। अब डेट बढ़ाई है।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 107

जनरल: 75

एससी: 14

बीसी- ए: 12

बीसी – बी: 06

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एलएलबी पास होना जरूरी है। 30 सितंबर 2018 को आवेदक की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

 

आवेदन शुल्क

सामान्य: 1000 रुपये

महिला, बीसी, एससी: 250 रुपये

 

यह होगी चयन प्रक्रिया

चयन के लिए पहले प्री परीक्षा होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा होगी। इसके बाद चयनितों का इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू के बाद ही अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाएगा।

 

प्री एग्जाम: यह दो घंटे की परीक्षा होगी। इसमें 125 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक जवाब पर चार अंक मिलेंगे। एक गलत जवाब देने पर 0.80 अंक काट लिए जाएंगे।

 

मुख्य परीक्षा का पैटर्न

hpsc pcsj main exam pattern

 

UP PCS-J के लिए करें आवेदन, यहां देखें जानकारी

For More Information, Notification, click here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *