Interview देने जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर

Interview से पहले की तैयारियां ही करती हैं नौकरी की राह आसान

अगर आप किसी Job के लिए Interview देने जा रहे हैं तो यह मौका सबसे चैलेंजिंग होता है। यहां अहम बात यह भी होती है कि जैसा आपका आत्मविश्वास होगा, वैसा ही नौकरी का चांस होगा। कई बार इंटरव्यू पैनल के सामने काफी नर्वस भी हो जाते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप पूरे कांफिडेंस के साथ नौकरी का इंटरव्यू देने जा सकते हैं।

 

रेज्यूमे: इंटरव्यू पैनल के सामने आपका रेज्यूमे सबसे अहम होता है। रेज्यूमे देखकर ही इंटरव्यू पैनल के सामने आपका इंप्रेशन पड़ता है। कई बार रेज्यूमे की कॉपी इधर-उधर हो जाती है। इसलिए जब भी जाएं तो कम से कम दो कॉपी रेज्यूमे की लेकर जाएं।

 

कवर लैटर: कवर लैटर ऐसा डॉक्यूमेंट है, जिससे पता चलता है कि आप उस जॉब के लिए सुटेबुल हैं। इसलिए इंटरव्यू से पहले कवर लैटर जरूर तैयार करके अपने साथ रख लें।

 

वाटर प्रूफ फाइल या फोल्डर: भारत में जलवायु के अलग-अलग रूप देखने को मिलते हैं। कई बार आप घर से निकले और अचानक पानी बरस जाए तो आपके सभी डॉक्यूमेंट्स गीले होकर खराब हो जाएंगे। इसलिए सभी डॉक्यूमेंट्स किसी वाटर प्रूफ फाइल या फोल्डर में रखकर चलें।

 

पेन: कई बार जल्दबाजी में युवा पेन भूल जाते हैं। जब अचानक उन्हें कंपनी में जाकर किसी दस्तावेज पर साइन करना होता है तो वह पेन मांगते हैं। इसका बेड इंप्रेशन पड़ता है। पेन जरूर साथ रख लें।

 

नोटपैड: अपने साथ नोटपैड रखें। कई बार बात करते-करते अचानक इंटरव्यू पैनल की टीम आपसे कुछ लिखने के लिए बोल देती है। अगर पैड नहीं होगा तो इसका इंप्रेशन बुरा पड़ेगा।

 

एड्रेस और लोकेशन: आप जहां इंटरव्यू देने जा रहे हैं, उस जगह का एड्रेस पहले से पता होना चाहिए। उस लोकेशन तक पहंुचने के लिए जरूरी है कि समय से निकलें। कहीं ऐसा न हो कि एड्रेस की तलाश करते-करते ही आपका पूरा टाइम निकल जाए और जॉब हाथ से निकल जाए।

 

वर्क पोर्टफोलियो: आपने अभी तक किसी कंपनी में जो भी काम किया है, उसका पोर्टफोलियो बनाकर जरूर रखें। आप जब सामने बैठे इंटरव्यूअर को दिखाएंगे तो इसका अलग ही इंप्रेशन आता है।

 

Read Also-

MPTET 2018 : 17 हजार भर्ती को करें आवेदन

UPTET के लिए करें आवेदन, 95 हजार पदों पर मिलेगा मौका

SEBI में 120 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका

बैंकों में 7275 पदों पर बंपर भर्ती का मौका

ESIC में 539 पदों पर भर्तियां, जल्दी करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *