Uttarakhand Ayush Counseling : 7 कोलेजों में सीटें हुईं अलॉट

NEET UG के 196 मार्क्स तक अलॉट हुई bams/bhms की सीट

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्विद्यालय ने बीएएमएस और बीएचएमएस की फर्स्ट राउंड काउन्सलिंग का सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया है। पहले राउंड में यूनिवर्सिटी के 3 कैम्पस के अलावा 4 प्राइवेट कोलेजों में सीट अलॉट हुई हैं। 12 कॉलेज को सीसीआईएम से लेटर नही मिला, जिस वजह उनमें सीट अलॉट नहीं हो पाई।

प्रथम चरण काउंसिलिंग के लिए कुल 1137 अभ्यर्थियों ने च्वॉइस भरी थी। इनमें से छह को
अयोग्य माना गया था। पहले चरण की आयुष काउंसिलिंग में विवि के तीनों परिसरों और चार
निजी कॉलेजों में 429 सीटें आवंटित की गई हैं। सभी आवंटित सीटों पर अभ्यर्थियों को 29
सितंबर तक दाखिला लेना होगा।

किस कैटेगरी में क्या रही कटऑफ
OBC Open  166
OBC Women  152
SC DPW 121
SC Open  100
SC  Women 110
ST Open 107
ST Women 176
Gen, (All India/Management Quota)  330
GEN DPW  171
Gen FF  192
GEN Open 196
Gen Women 237

सीट अलॉटमेंट की लिस्ट देखने को क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *