12वीं के बाद करनी है IIT से डिजाइनिंग तो यहां करें आवेदन

UCEED 2019 का शॉर्ट नोटिफिकेशन हुआ जारी, 09 अक्टूबर 2018 से शुरू होंगे आवेदन

uceed 2019

अगर आपको डिजाइनिंग का शौक है। आप 12वीं के बाद सीधे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) से बैचलर इन डिजाइन कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर डिजाइन (UCEED) 2019 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी हो गया है। जल्द ही विस्तार से जानकारी जारी कर दी जाएगी।

 

आईआईटी बांबे, आईआईटी गुवाहाटी और आईआईटीडीएम जबलपुर में ही बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स कराया जाता है। चार साल के इस कोर्स को लेकर हर साल मारामारी देखने को मिलती है। 12वीं के बाद सीधे डिजाइनिंग का कोर्स करने पर कैरियर के भी अच्छे विकल्प मौजूद हैं।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 09 अक्टूबर 2018

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 09 नवंबर 2018

लेट फीस के साथ आवेदन की डेट: 10 नवंबर से 16 नवंबर 2018

UCEED 2019 Admit Card की डेट: जनवरी के फर्स्ट वीक में

UCEED 2019 Exam की डेट: 19 जनवरी 2019

UCEED 2019 Result जारी होने की डेट: 01 मार्च 2019

 

UCEED 2019 एग्जाम सेंटर

देहरादून, भुवनेश्वर, बंगलुरू, हैदराबाद, चंडीगढ़, अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, त्रिशर, भोपाल, एरनाकुलम, कोझिकोड, जयपुर, कोलकाता, पुणे, मंुबई, नागपुर, लखनऊ, पटना, तिरुवनंतपुरम, रायपुर, गोवा, विशाखापत्तनम।

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।

 

UCEED Exam Pattern

UCEED एग्जाम तीन घंटे का होगा। यह केवल कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा।

 

UCCED 2019 की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *