Uttarakhand Chief Secretary Dr. SS Sandhu ने पेपर लीक रोकने को दिए सख्त निर्देश
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(uksssc) की भर्तियों के पेपर लीक होने के बाद सरकार ने समूह-ग की भर्तियों की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) को सौंपी है। आयोग दिसम्बर में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा कराने जा रहा है। इस बीच उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने खास सुरक्षा इंतजाम को लेकर निर्देश दिए हैं। सभी पेपर डबल लॉक में रखने के साथ ही सीसीटीवी की निगरानी में रखे जाएंगे।
सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में पारदर्शिता और शुचिता को लेकर सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने बैठक की। मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को हस्तांतरित परीक्षाओं में से दिसंबर में पुलिस आरक्षी, आईआरबी एवं अग्निशामक की परीक्षा होनी है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को इस परीक्षा और आगे होने वाली अन्य परीक्षाओं को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शिता से कराने के लिए फुल प्रूफ प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव शैलेश बगोली भी मौजूद रहे।
इन पर परीक्षा में प्रतिबंध
मुख्य सचिव डॉ. संधू ने सभी जिलाधिकारियों को प्रश्न पत्रों को रखने के लिए डबल लॉक सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि परीक्षा केंद्रों के लिए भी वीडियोग्राफी को सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार की कलाई में पहनने वाली घड़ी (स्मार्ट वॉच सहित), मोबाईल फोन और गैजेट्स को पूर्णतः प्रतिबन्धित रखा जाए। समय देखने के लिए परीक्षा केंद्रों में घड़ी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले परीक्षार्थियों मोबाईल एवं घड़ी रखने हेतु उचित व्यवस्था रखी जाए।
डीएम की निगरानी में होगी परीक्षाएं
मुख्य सचिव डॉ. संधू ने कहा कि परीक्षा का आयोजन जिला स्तर पर समग्र तौर पर जिलाधिकारी की देखरेख में किया जाएगा। आयोग के सहयोग के लिए हर जिले में नोडल अधिकारी की तैनाती की जाएगी। उन्होंने आयोग की ओर से भी भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों में अलाउड, नोट अलाउड की पूरी लिस्ट का प्रचार, प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ने आयोग की ओर से परीक्षाओं में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
परीक्षाओं का समय एक घंटे बढ़ाया
मुख्य सचिव ने सभी डीएम को कहा कि चूंकि प्रदेश में आने वाले समय में कई जगहों पर बर्फबारी की वजह से मार्ग अवरुद्ध होने का खतरा है। लिहाजा, परीक्षा केंद्रों का चयन ऐसी जगह होना चाहिए कि उम्मीदवारों की परीक्षा प्रभावित न हो। ऐसे परीक्षा केंद्रों का चयन किया जाए, जिनमें पर्याप्त वांछित व्यवस्थाएं परिपूर्ण हों। उम्मीदवार समय से परीक्षा देने पहुंच सकें। इसके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की भी उचित व्यवस्था हो। उन्होंने परीक्षा के समय में परिवर्तन कर परीक्षा का समय 10 बजे से 12 बजे को बढ़ाकर सुबह 11 बजे से एक बजे करने के निर्देश दिए ताकि दूर दराज तक उम्मीदवार आसानी से पहुंच सकें।
कोचिंग सेंटरों पर पुलिस रखेगी निगाह
मुख्य सचिव ने पुलिस विभाग को कोचिंग सेंटर्स की गतिविधियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उनके साथ बैठक कर जानकारी दी जाए कि नकल आदि की गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सचिव ने परीक्षाओं के शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण संचालन के लिए सभी जिलाधिकारियों से भी सुझाव भी मांगे। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि परीक्षाओं के आयोजन में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। किसी भी प्रकार का लूपहोल नहीं छोड़ा जाएगा।
Read Also : उत्तराखंड पटवारी-लेखपाल भर्ती में मिली ये बड़ी राहत
Read Also : अब मोबाइल पर मिलेंगी उत्तराखंड सरकार की 427 सेवाएं, सीएम हेल्पलाइन का App भी जारी
Read Also : वाह : केदारनाथ यात्रा में प्रसाद बेचकर महिलाओं ने कमाए 48 लाख
Read Also : उत्तराखंड में सहायक लेखाकार के 661 पदों पर भर्ती का मौका
Read Also : उत्तराखंड में सीएचओ के 664 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें
Read Also : ग्राफिक एरा की बड़ी छलांग : वर्ल्ड इंजीनियरिंग रैंकिंग में ग्राफिक एरा टॉप-400 में
Read Also : एसबीआई में 1422 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें
Read Also : उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के आवेदन हुए शुरू, 894 पदों के लिए निकली भर्ती
Read Also : प्रधानमंत्री मोदी ने दी उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात
Read Also : सीटीईटी 2022 के लिए 31 अक्टूबर से करें आवेदन
Read Also : उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल की भर्ती का मौका, जल्दी करें
Read Also : उत्तराखंड में खत्म होगी राजस्व पुलिस व्यवस्था, यहां पढ़ें कैबिनेट बैठक के सभी फैसले
Read Also : आने वाली है नौकरियों की बाहर, 16 भर्तियों का कैलेंडर जारी
Read Also : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इन 04 भर्तियों का कैलेंडर, देखिये कौन सी परीक्षा कब होगी
Read Also : UKPSC का 23 भर्तियों के लिए फुल प्रूफ प्लान
Read Also : 7000 पदों पर भर्ती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस हफ्ते जारी करेगा कैलेंडर
Read Also : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए एसबीआई में 5212 भर्तियां, जल्दी करें