कक्षा एक से आठवीं तक फ्री जूते-बैग, यहां पढ़ें कैबिनेट के सभी 41 फैसले

Uttarakhand Cabinet Meeting Decision December 2021 : CM Pushkar Singh Dhami कक कैबिनेट ने लिए अहम फैसले

badi khabar

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों को मुफ्त जूते और बैग मिलेंगे। शुक्रवार को देर शाम तक चली कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 41 फैसले लिए गए, जिसमें कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए इस फाइनेंशिल ईयर में 05 करोड़ रुपए देने का फैसला भी शामिल है। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दी।

यह हैं फैसले
1. उत्तराखण्ड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विज्ञापन नियमावली, 2015 संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी।

2. उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा नियमावली 2021 संशोधन को मंजूरी।

3. कोविड 19 की तीसरी लहर के तहत कार्यों के संपादन में अधिप्राप्ति नियमावली में छूट जारी रहेगी।

4. उत्तराखण्ड राज्य निधि विज्ञान प्रयोगशाला और राजपत्रित तकनीकी समूह ख सेवा नियमावली 2021 मंजूरी।

5. आयकर विभाग द्वारा उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से वर्ष 2008-09 से 2014-15 तक के लिए लिए गए ब्याज सहित कर को वापस करने हेतु चार्टड अकाउन्टेंट की सेवा को मंजूरी।

6. उत्तराखण्ड बाढ़ मैदान परिक्षेत्रण अधिनियम 2012 के अनुसार रूद्रप्रयाग एवं पौड़ी जनपद के संबंध में अधिसूचना को मंजूरी।

7. उत्तराखण्ड मजदूरी संहिता नियम 2021 को मंजूरी।

8. उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में उद्यान विकास शाखा के अंतर्गत सौन्दर्यीकरण योजना में राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, उच्च न्यायालय, नैनीताल, विधानसभा एवं सचिवालय में रख-रखाव हेतु अलग शाखा को मंजूरी।

9. उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश स्वापक औषधि नियमावली, 1986) संशोधित नियमावली, 2021 को मंजूरी।

10. उत्तराखण्ड राज्य में ई-स्टाम्पिंग प्रणाली के अंतर्गत केन्द्रीय अभिलेख अनुरक्षण अधिकरण के रूप में कार्यरत स्टॉक होल्डिंग कापोरेशन इण्डिया तथा राज्य सरकार के मध्य संपादित अनुबंध पत्र का नवीनीकरण विचलन के प्रस्ताव को मंजूरी।

11. राज्य कर्मचारियों को 03 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते को मंजूरी।

12. सुन्दर लाल बहुगुणा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार को मंजूरी।

13. राज्य में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी।

14. कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों के जूता, बैग निःशुल्क डी.बी.टी के माध्यम से देने की मंजूरी।

15. कोटद्वार मेडिकल कॉलेज हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 05 करोड़ रूपये की मंजूरी।

16. पर्वतीय क्षेत्र में फैक्लटी की कमी को देखते हुए क्लीनिकल ट्रेड डाक्टर को 50 प्रतिशत अतिरिक्त इन्टेनसिव को मंजूरी।

17. विद्युत सरचार्ज 31 मार्च, 2022 तक को माफ रखा जाएगा।

18. स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी पद पर पद के सापेक्ष ऑउटसोर्सिंग से भरा जाएगा।

19. उपनल कर्मियों को प्रोत्साहन राशि अब हर माह देने का निर्णय।

20. दसवीं एवं बारहवीं छात्रों को डी.बी.टी के माध्यम से मोबाइल टेबलेट देने का निर्णय जिसपर एक अरब 90 करोड़ 81 लाख व्यय अधिभार होगा।

21. उच्च शिक्षा में सभी छात्रों को मोबाइल टेबलेट देने का निर्णय।

22. एक से पांचवी तक के कक्षा में द्विभाषी पुस्तक (गढ़वाली, कुमांऊनी, जौनसारी, गुरमुखी, बंग्ला भाषा) विकसित एवं प्रकाशित करने का निर्णय।

23. राज्य बनने के बाद पहली बार जापान अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग एजेन्सी , 526 करोड़ का निवेश उद्यान विभाग के लिए डी.पी.आर को मंजूरी।

24. सोप स्टोन पाउडर जी.एस.टी बकाये को चार वर्ष में 48 किश्तों में जमा करने को मंजूरी।

25. भारत सरकार द्वारा स्थापित स्वायत्तशासी संस्थाओं के शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदान की गई उपाधियों को उत्तराखण्ड विद्यालय शिक्षा बोर्ड, रामनगर की उपाधियों से समकक्ष मानने को मंजूरी।

26. उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें विभग की उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक सेवा, नियमावली, 2021 को मंजूरी।

27. प्राकृतिक आपदा प्रभावित परिवार के पुनर्वास/विस्थापन हेतु पुनर्वास नीति 2011 में संशोधन को मंजूरी।

28. नगर निगम हरिद्वार मनसा देवी रोपवे को 3 करोड़ 25 लाख वार्षिक लीज रेंट 3 रूपये प्रति टिकट सेस पर पूर्व कार्यरत संस्था उषा ब्रेको कम्पनी के माध्यम से आगामी 02 वर्ष पर संचालित करने का निर्णय।

29. सिडकुल द्वारा एम्स की स्थापना हेतु दी गई भूमि के एवज में ग्राम देवरिया में कुल 22.475 है0 भूमि सिडकुल को आवंटित किये जाने की मंजूरी।

30. उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा नियमावली, 2021 को मंजूरी।
31. ऊधमसिंहनगर रूद्रपुर में प्रस्तावित यातायात नगर योजना हेतु भूमि आंवटन की मंजूरी।

32. नैनीताल रामगढ़ के गुरूदेव रविन्द्रनाथ टैगोर टॉप में विश्व भारती, केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर की स्थापना को मंजूरी।

33. अधीनस्थ अर्थ एवं संख्या नियमावली, 2021 को मंजूरी।

34. कोस्टगार्ड ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना हेतु 0.2860 है0 भूमि रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार को सःशुल्क आवंटित भूमि के नजराना एवं मालगुजारी की धनराशि में छूट प्रदान करते हुए निःशुल्क आवंटन को मंजूरी।

35. जनपद पिथौरागढ़, तहसील धारचूला के ग्राम गुंजी में सेना(119, इन्फेन्ट्री ब्रिज ग्रुप) के उपयोगार्थ 11.350 है0 राज्य भूमि रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के नाम सःशुल्क हस्तान्तरण करने को मंजूरी।

36. ऋषिकेश नरेन्द्रनगर शिवपुरी रेल में विकास निगम लिमिटेड द्वारा खनन पेनाल्टी पर छूट देने का निर्णय।

37. राज्य में पेयल उपभोक्ताओं के जल मूल्य एवं सीवर शुल्की की दरों का पुनरीक्षण करने हेतु गठित समिति के पुनर्गठन को मंजूरी।

38. वन भूमि हेतु लीज के नवीनीकरण तथा नई लीज की स्वीकृति हेतु नीति एवं वन भूमि मूल्य वार्षिक लीज रेंट निर्धारित करने का निर्णय।

39. उत्तराखण्ड अग्रिशमन एवं आपात सेवा, अग्नि निवारण और अग्नि सुरक्षा संशोधन विधेयक 2021 को मंजूरी।

40. उत्तराखण्ड फुटलॉच ऐरोस्पोटर्स पैराग्लाइडिंग संशोधित नियमावली 2021 को मंजूरी।

41. सत्र 2022-23 में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 09 से 12 तक अध्ययनरत् सामान्य व पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को भी अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के छात्र-छात्राओं के समान निःशुल्क पाठ्य पुस्तक योजना से आच्छादित कराये जाने का निर्णय।

Read Also : उत्तराखंड में 15 आईपीएस और 13 पीपीएस अफसरों के तबादले
Read Also : एसबीआई में 1256 पदों पर बम्पर भर्ती का मौका
Read Also : उत्तराखंड में नर्सिंग-पैरामेडिकल कॉउंसलिंग 14 से, यहां देखें पूरी डिटेल

Read Also : उत्तराखंड विधानसभा में सड़कों की गुणवत्ता खराब, जांच के आदेश
Read Also : सीएम की छवि खराब करने के आरोप में पीआरओ सस्पेंड, जांच बैठाई, जानिए क्या था मामला

Read Also : उत्तराखंड में निकली 455 पदों पर भर्ती, जल्दी करें

Read Also : उत्तराखंड में पीसीएस के पद बढ़े, आवेदन शुरू
Read Also : देहरादून में यहां बन रहा था जनरल बिपिन रावत का आशियाना, अभी तो बांटी थी मिठाई

Read Also : उत्तराखंड एपीओ की आंसर की जारी, यहां देखें

Read Also : उत्तराखंड कैबिनेट बैठक के सभी फैसले यहां पढ़ें

Read Also : जानिए, क्या बोले उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की सौगात देने वाले पीएम मोदी

Read Also : उत्तराखंड में अगले साल 22 सरकारी छुट्टियां, यहां देखें पूरा कैलेंडर

Read Also : गढ़वाल विवि में निकली भर्तियां, जल्दी करें

Read Also : देश की सभी यूनिवर्सिटीज में एक प्रवेश परीक्षा से एडमिशन

Read Also : उत्तराखंड में कोरोना नई एसओपी जारी, यहां पढ़ें
Read Also : उत्तराखंड की सीमाओं और भीड़ वाली जगहों पर कोरोना जांच होगी शुरू
Read Also : देर रात उत्तराखंड के 35 आईएएस अधिकारियों के तबादले

Read Also : उत्तराखंड में निकली 776 पदों पर भर्ती

Read Also : देहरादून में कोरोना, 11 आईएफएस संक्रमित, दो इलाके सील

Read Also : कुमाऊं यूनिवर्सिटी में निकली बड़ी भर्ती, आवेदन शुरू

Read Also : उत्तराखंड की कैबिनेट बैठक में हुए अहम फैसले, पढ़ें
Read Also : पढ़ें : कितने NEET स्कोर पर मिल सकते हैं कौन से कॉलेज

Read Also : देहरादून में बने इस ईंधन से उड़ेंगें वायु सेना के विमान

Read Also : उत्तराखंड में कोरोना एसओपी खत्म, अब ये नियम लागू
Read Also : उत्तराखंड में ये 75 सेवाएं अब मिलेंगी ऑनलाइन

Read Also : उत्तराखंड की इस बड़ी भर्ती परीक्षा की डेट जारी

Read Also : UGC NET के एडमिट कार्ड और शेड्यूल हुआ जारी, देखें
Read Also : उत्तराखंड सहायक वन संरक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी

Read Also : तैयार हो जाओ, इन पदों पर निकलने वाली हैं भर्तियां

Read Also : CLAT पर बड़ा फैसला, अगले साल दो परीक्षाएं, फीस भी घटी

Read Also : उत्तराखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

Read Also : NEET Counseling का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, बढ़ी 1000 एमबीबीएस सीटें

Read Also : अब आपके शरीर से चार्ज होगा मोबाइल, देखें कैसे

Read Also –
इगास पर अब 15 को छुट्टी, सीएम धामी ने फैसला बदला तो सबने की वाहवाही
कोरोना काल में भी इन 1777 स्टूडेंट्स पर बरसी नौकरियां
उत्तराखंड एपीओ परीक्षा से पहले आये इस मैसेज से हड़कम्प, जांच बैठी
सीबीएसई ने इन स्टूडेंट्स को दी टर्म एग्जाम में छूट
SSC ने खत्म किया यह पद, अब नहीं होगी भर्ती
NEET UG Counseling : AIIMS है एमबीबीएस करने वालों का हॉट फेवरेट
उत्तराखंड के कार्तिकेय ने NEET में पाएं 680 अंक, जानिए कौन हैं और कैसे की तैयारी
नाकामियों से लड़कर NEET में ऐसे कामयाब हुई नूर सबा खान
Doon University में असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर की भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *